Move to Jagran APP

सिंगल NRI मॉम बनकर पर्दे पर लौट रही हैं लारा दत्ता, 'विक्की डोनर' की है तलाश

विनय पाठक के साथ फिर काम करने को लेकर लारा कहती हैं कि वो ज़बर्दस्त एक्टर और सह कलाकार हैं। उनके साथ काम करते वक़्त बहुत मज़ा आता है।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Thu, 23 Mar 2017 07:20 AM (IST)
Hero Image
सिंगल NRI मॉम बनकर पर्दे पर लौट रही हैं लारा दत्ता, 'विक्की डोनर' की है तलाश
मुंबई। पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता अपनी दूसरी होम प्रोडक्शन फ़िल्म के ज़रिए बड़े पर्दे पर वापसी की तैयारी कर रही हैं और इस बार भी उनका साथ विनय पाठक दे रहे हैं, जिन्होंने लारा की डेब्यू होम प्रोडक्शन में पेरेलल लीड रोल निभाया था। 

लारा दत्ता भूपति ने अपने बैनर भीगी बसंती एंटरटेनमेंट के तले 'चलो दिल्ली' का निर्माण किया था। इस फ़िल्म में लारा के साथ पेरेलल लीड रोल में विनय पाठक नज़र आए थे, जबकि अक्षय कुमार ने केमियो किया था। फ़िल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों ने भी सराहा था। लारा की दूसरी होम प्रोडक्शन फ़िल्म को सुशील राजपाल डायरेक्ट कर रहे हैं जो 'अंतर्द्वंद्व' के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं। फ़िल्म की कहानी बेहद दिलचस्प है। लारा सिंगल NRI मॉम की रोल में हैं, जो उस अज्ञात स्पर्म डोनर की खोज में भारत आती हैं, जिसकी वजह से वो मां बन सकीं।

इसे भी पढ़ें- गोल्डन भूत की बॉक्स ऑफ़िस पर चांदी, रिलीज़ से पहले कमा लिए इतने करोड़

दूसरी फ़िल्म लाने में लारा को लगभग सात साल का लंबा वक़्त लग गया। लारा की तरफ से जारी स्टेटमेंट में इस बारे में कहा गया है- ''हम ऐसी कहानी की तलाश में थे, जिसमें ह्यूमर और इमोशंस का मेल हो, जैसा कि चलो दिल्ली में था और अब ऐसी कहानी मिल गई है। अच्छी कहानियों को दिलचस्प किरदारों के ज़रिए पर्दे पर जीवित करना और लोगों को एक साथ रुलाना और हंसाना सुकून देता है।''

इसे भी पढ़ें- ज़ोया अख़्तर ने किया खुलासा, महिलाओं के साथ होता है ऐसा व्यवहार

विनय पाठक के साथ फिर काम करने को लेकर लारा कहती हैं कि वो ज़बर्दस्त एक्टर और सह कलाकार हैं। उनके साथ काम करते वक़्त बहुत मज़ा आता है। फ़िल्म की शूटिंग इसी साल जून में शुरू होगी।