लता मंगेश्कर करेंगी रणवीर सिंह को इस पुरस्कार से सम्मानित
लता मंगेशकर ने कहा, 'रणवीर बहुत अच्छे अभिनेता हैं। वह जहां भी जाते हैं खुशी बांटते हैं। इस सालाना पुरस्कार से उन्हें सम्मानित करने में हमें खुशी मिलेगी।'
By Suchi SinhaEdited By: Updated: Sat, 27 Feb 2016 10:56 AM (IST)
नई दिल्ली। 'बाजीराव मस्तानी' के बाद रणवीर सिंह के फैन्स की फेहरिस्त काफी लंबी हो गई है। इस लंबी लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है, वो है सुर साम्राज्ञी लता मंगेश्कर का, जिन्होने ना सिर्फ उनके अभिनय की तारीफ की, बल्कि वो जल्द ही रणवीर को दीनानाथ मंगेश्कर पुरस्कार से भी नवाजने जा रही हैं।
'सरबजीत' की शूटिंग मुश्किल में, रणदीप-ऐश्वर्या बने हैं भाई-बहन एक बयान में लता मंगेशकर ने कहा, 'रणवीर बहुत अच्छे अभिनेता हैं। वह जहां भी जाते हैं खुशी बांटते हैं। इस सालाना पुरस्कार से उन्हें सम्मानित करने में हमें खुशी मिलेगी।' लता मंगेशकर ने 1999 में यह पुरस्कार परिवार के साथ मिलकर अपने पिता की याद में शुरू किया था। इसमें हर साल मराठी और हिंदी नाटक, संगीत और फिल्म से जुड़ी हस्तियों को सम्मानित किया जाता है और इस साल 24 अप्रैल को दीनानाथ की पुण्यतिथी के मौके पर, पुणे में आयोजित कार्यक्रम में रणवीर को सम्मानित किया जाएगा।
गर्लफ्रेंड लूलिया के साथ छुट्टियां बनाते सलमान की तस्वीरें हुईं वायरल आपको बता दें कि रणवीर ने 2010 में 'बैंड बाजा बारात' बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'राम-लीला' और 'लुटेरे' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।