Move to Jagran APP

लियोनार्डो और लार्सन बने बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस, जानिए और ऑस्कर अवॉर्ड्स रहे किसके नाम

अमेरिका के लॉस एंजिलिस में आयोजित ऑस्कर अवॉर्ड्स 2016 में हॉलीवुड अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो का जलवा दिखा। उन्हें फिल्म 'रेवनेंट' के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Mon, 29 Feb 2016 01:07 PM (IST)
Hero Image

लॉस एंजिलिस। अमेरिका के लॉस एंजिलिस में आयोजित ऑस्कर अवॉर्ड्स 2016 में हॉलीवुड अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो का जलवा दिखा। उन्हें फिल्म 'रेवेनेंट' के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस खास मौके पर उनकी मां भी मौजूद थीं। पिछले साल इस समारोह में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वालीं जूलियाना मूरे ने लियोनार्डो डिकैप्रियो के नाम का ऐलान किया। जूलियान मूरे इस साल प्रेजेंटर की भूमिका में नजर आईं। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को भी प्रेजेंटर की भूमिका निभाने का मौका मिला है।

Photos : प्रियंका चोपड़ा ने कुछ इस अंदाज में ऑस्कर अवॉर्ड्स में बिखेरे जलवे

वहीं इस साल बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड ब्रि लॉर्सन को उनकी फिल्म 'रूम' के लिए मिला। 26 वषीर्य लार्सन पहली बार ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नामांकित हुई थीं। इससे पहले वो अपनी परफॉर्मेंस के लिए बाफ्टा और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स भी जीत चुकी हैं। फिल्म 'द रेवेनेंट' के लिए एलेक्जेंड्रो गोंजालेज इनैरिटु को बेस्ट डायरेक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। सिनेमेटोग्राॅफी के लिए भी इस फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड मिला। जबकि फिल्म 'स्पॉटलाइट' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला।

वहीं, एलीशिया विकेंडर ने फिल्म 'द डैनिश गर्ल' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता। जबकि बेस्ट सर्पोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मार्क रिलेंस को फिल्म 'ब्रिज ऑफ स्पाईज' के लिए मिला। वैसे फिल्म 'मैड मैक्स- फ्यूरी रोड' ने इस समारोह में धमाल मचा दिया। इस फिल्म ने अब तक सबसे ज्यादा 6 अवॉर्ड अपने नाम किए। इसको बेस्ट फिल्म एडिटिंग, बेस्ट साउंड एडिटिंग के साथ ही बेस्ट साउंड मिक्सिंग का अवॉर्ड भी मिला। वहीं बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइल, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन और बेस्ट कॉस्ट्यूम का अवॉर्ड भी इस फिल्म ने अपने नाम किया।

ऑस्कर अवॉर्ड्स में छाई 'मैड मैक्स', अब तक सबसे ज्यादा अवॉर्ड किए अपने नाम

फिल्म 'एक्स माकिना' की झोली में बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का ऑस्कर अवॉर्ड गिरा। बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड 'बेयर स्टोरी' को मिला। वहीं बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड 'इनसाइड आउट' ने जीता। आपको बता दें कि बेस्ट डॉक्युमेंट्री का अवॉर्ड भारतवंशी आसिफ कपाड़िया को 'एमी' के लिए मिला। वहीं बेस्ट डॉक्युमेंट्री शार्ट फिल्म का अवॉर्ड 'अ गर्ल इन द रिवर : द प्राइम ऑफ फॉरगिवनेस' को दिया गया। जबकि लाइव एक्शन शाॅर्ट फिल्म का अवॉर्ड 'स्टटरर' की झोली में आ गिरा।

ऑस्कर अवॉर्ड्स की सूची एक नजर में-

बेस्ट एक्टर -लियोनार्डो डिकैप्रियो

बेस्ट एक्ट्रेस -ब्रि लार्सन

बेस्ट फिल्म-द स्पॉटलाइट

बेस्ट डायरेक्टर -एलेक्जेंड्रो गोंजालेज इनैरिटु

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर -मार्क रिलेंस

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस-एलीशिया विकेंडर

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म-बेयर स्टोरी

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म-इनसाइड आउट

बेस्ट डॉक्युमेंट्री-एमी