गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में लियोनार्डो डिकैप्रियो का चला जादू
73वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में फिल्म 'द रेवनेंट' के लिए लियोनार्डो डिकैप्रियो को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया जिसके लिए लोगों ने स्टैंडिंग ओवेशन देकर उन्हें सम्मान भी दिया।
By Test2 test2Edited By: Updated: Mon, 11 Jan 2016 04:30 PM (IST)
नई दिल्ली। टेलीविजन विज्ञापनों से अपने करियर की शुरुआत करने वाले हाॅलीवुड के सुपरस्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो के लिए 73वें गोल्डन ग्लोब अवाॅर्ड्स बेहद यादगार रहा। उन्हें 'द रेवनेंट' फ़िल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के सम्मान से नवाजा गया। सम्मान हासिल करने पर लियोनार्डो ने अपनी खुशी जाहिर की। वहीं लोगों ने स्टैंडिंग ओवेशन देकर उनको सम्मान दिया।
पति रघु से तलाक ले रहीं सुगंधा बोलीं,हमारा रिश्ता खत्म नहीं हो रहा ये पहला मौका नहीं है जहां लियोनार्डो को किसी विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इससे पहले साल 2004 में लियोनार्डो को फिल्म 'एविएटर' में अपने प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार मिल चुका है। लियोनार्डो के अचीवमेंट में एक खास बात और है कि साल 2010 में पहली बार फोर्ब्स मैगजीन ने उन्हें हॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता के रूप में चुना। उन्होंने उस साल दो हिट फिल्में दीं, जिसमें उनकी कमाई 7.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर हुई थी।
किसके सिर सजेगा 'बिग बाॅस 9' का ताज, प्रिंस हैं ट्राॅफी के प्रबल दावेदार! लियोनार्डो से इतर 73वें गोल्डन ग्लोब अवाॅर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ निदेशक का सम्मान अलेजान्द्रो गोंजालेज इनैरीतू को 'रेवेनांट' फ़िल्म के लिए दिया गया है। कॉमेडी या म्यूजिकल फ़िल्म श्रेणी में बेहतरीन अदाकारा का अवाॅर्ड जेनिफ़र लॉरेंस को फ़िल्म 'जॉय' के लिए मिला।
इसके इलावा ब्रिटेन की केट विंंसलेट को फ़िल्म 'स्टीव जॉब्स' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का अवाॅर्ड दिया गया है। टीवी मूवी या मिनी सीरिज में लेडी गागा को अमरीकी हॉरर स्टोरी 'होटल' के लिए बेहतरीन अदाकारा का पुरस्कार दिया गया। गोल्डन ग्लोब का सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का अवाॅर्ड जाने-माने अभिनेता सिल्वेस्टर स्टैलॉन को मिला है। ये अवाॅर्ड उन्होंने फिल्म 'क्रीड' में बॉक्सर रॉकी बाल्बोआ किरदार के लिए जीता है।