Move to Jagran APP

अमिताभ बच्चन की आवाज निकालकर ठगे एक लाख 23 हजार

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज निकालकर एक लुटेरे ने जिले के एक गरीब परिवार को करोड़पति बनाने का सपना दिखाकर एक लाख 23 हजार लूट लिए। अब पीड़ित परिवार ने पुलिस से पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई है। जखोली विकास खंड के सिसौं के रहने वाले विनोद को

By Monika SharmaEdited By: Updated: Sat, 28 Feb 2015 08:29 AM (IST)

रुद्रप्रयाग। बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज निकालकर एक लुटेरे ने जिले के एक गरीब परिवार को करोड़पति बनाने का सपना दिखाकर एक लाख 23 हजार लूट लिए। अब पीड़ित परिवार ने पुलिस से पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई है।

फिल्म देखने के बाद बेड पर बना हैवान

जखोली विकास खंड के सिसौं के रहने वाले विनोद को करीब एक महीने पहले अमिताभ बच्चन की आवाज में लॉटरी खुलने से संबंधित फोन आया, जिस पर पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। इसके बाद उनसे खाता नंबर देकर पैसे जमा करने को कहा गया। इस पर परिवार ने बारी-बारी करके छह बार में एक लाख 23 हजार रुपये उनके बताए खाते में जमा कर दिए। एक बार में बीस से पच्चीस हजार रुपये जमा किए गए।

फिल्म रिव्यू: दम लगा के हईशा (4 स्टार)

एक महीना बीतने के बाद भी जब करोड़पति बनने का सपना पूरा नहीं हुआ और फिर से खाते में पैसा जमा करने की बात कही गई तो पीड़ित विनोद सिंह को शक हुआ। इसके बाद वो पुलिस के पास आए। पुलिस ने इन खातों की जानकारी स्टेट बैंक रुद्रप्रयाग में ली। पता चला कि ये खाते बिहार, असम, पश्चिमी बंगाल, रांची आदि क्षेत्रों के हैं। जो फोन उन्हें आ रहा था वह पाकिस्तान से है। पीड़ित परिवार इस घटना से सदमे में है, वहीं पुलिस अधीक्षक बीजे सिंह ने कहा कि अभी ये मामला दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन ठगी के इस तरह के मामले पहले भी आते रहे हैं, जिसमें जनता को सचेत होने की जरूरत है।

देखिए, 15 साल की उम्र में कितनी हॉट थी बिपाशा