धारा 66 ए खत्म होने के बावजूद राम गोपाल वर्मा पर केस दर्ज!
लुधियाना पुलिस एक अजीबो-गरीब स्थिति में पड़ गई है। डेरा बाबा राम रहीम सिंह के समर्थकों ने फिल्मकार राम गोपाल वर्मा के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है और इस केस में लुधियाना के दो पुलिसकर्मी आईटी एक्ट की धारा 66 ए के तहत उन्हें नोटिस थमाने मुंबई को रवाना हो
By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Thu, 26 Mar 2015 04:46 PM (IST)
मुंबई। लुधियाना पुलिस एक अजीबो-गरीब स्थिति में पड़ गई है। डेरा बाबा राम रहीम सिंह के समर्थकों ने फिल्मकार राम गोपाल वर्मा के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है और इस केस में लुधियाना के दो पुलिसकर्मी आईटी एक्ट की धारा 66 ए के तहत उन्हें नोटिस थमाने मुंबई को रवाना हो गए हैं, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने आईटी एक्ट की धारा 66 ए को रद कर दिया है। अब लुधियाना पुलिस को समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें।
आमिर खान ने इस गलती के लिए कमल हासन से सरेआम मांगी माफी सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को यह फैसला सुनाया था, मगर लुधियाना के डाबा पुलिस स्टेशन को इस फैसले के बारे में पता नहीं था और यहां के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर बलबीर सिंह और और एक कांस्टेबल मंगलवार को ही ट्रेन से मुंबई के लिए रवाना हो गए। जबकि इस फैसले के बाद फेसबुक, ट्विटर समेत सोशल मीडिया पर की जाने वाली किसी भी कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए पुलिस आरोपी को तुरंत गिरफ्तार नहीं कर सकती है। राम गोपाल वर्मा ने डेरा बाबा राम रहीम सिंह पर विवादित ट्वीट किया था।
शेखर सुमन पर धार्मिक भावना भड़काने का आरोप, केस दर्ज
शेखर सुमन पर धार्मिक भावना भड़काने का आरोप, केस दर्ज
दोनों पुलिसकर्मी आज मुंबर्इ पहुंचेंगे और रामगोपाल वर्मा को नोटिस थमाने के बाद शुक्रवार को वापस लौटेंगे।इस बारे में दाबा पुलिस स्टेशन के एसएचओ जतिन्दर सिंह ने बताया कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बारे में पता नहीं था। पुलिसकर्मी फिलहाल रास्ते में हैं और आगे क्या करना है, इसको लेकर कानूनी सलाहकारों से चर्चा की जा रही है।तस्वीरों में देखें, फिक्की फ्रेम्स 2015 में पहुंचे सितारे