Move to Jagran APP

मैगी विवादः माधुरी दीक्षित ने नेस्ले के अधिकारियों से की मुलाकात

मैगी के लिए विज्ञापन करने के मामले में फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित विवाद के बीच नैस्ले के अधिकारियों से मिलीं। एक्ट्रेस ने कहा कि अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वो मैगी की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होने देंगे। हरिद्वार फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने माधुरी

By Monika SharmaEdited By: Updated: Sun, 31 May 2015 11:16 AM (IST)
Hero Image

मुंबई। मैगी के लिए विज्ञापन करने के मामले में फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित विवाद के बीच नैस्ले के अधिकारियों से मिलीं। एक्ट्रेस ने कहा कि अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वो मैगी की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होने देंगे।

अमिताभ, माधुरी, प्रीति को मैगी का एड करना पड़ा भारी, केस दर्ज

हरिद्वार फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने माधुरी को नोटिस जारी कर 15 दिनों में उनसे जवाब मांगा है। माधुरी ने ट्विटर पर कहा, 'भारत में और लोगों की तरह मैंने भी सालों से मैगी खाई है। मैं हाल ही में आई रिपोर्ट्स को लेकर काफी परेशान हूं और नेस्ले की टीम से मिली हूं।'

उन्होंने आगे ट्वीट किया, 'नेस्ले ने बताया कि वो हमेशा ग्राहकों को आगे रखते हैं और वो गुणवत्ता के उच्चतम मानकों को अपनाते हैं।'

तीसरे ट्वीट में माधुरी ने कहा, 'नेस्ले ने मुझे भरोसा दिलाया है कि गुणवत्ता और सुरक्षा के लिए की जाने वाली जांच को सख्ती से कराते हैं और प्रशासन के साथ करीब से काम कर रहे हैं।'

इस मामले में मैगी का प्रचार करने के चलते अमिताभ बच्चन और प्रीति जिंटा को भी नोटिस जारी किए गए हैं।

गौरतलब है कि मैगी में मोनो सोडियम ग्लूकामेट खतरनाक तत्व पाया गया है। ये बच्चों में मैगी खाने की तलब पैदा करता है। मैगी में मोनो सोडियम ग्लूकामेट तय मानक से ज्यादा मात्रा में पाया गया है।

आलिया के साथ इस फिल्म के लिए सिद्धार्थ देख रहें शाहरुख की फिल्में