अर्जुन और रणवीर ने शो में दी गालियां, जांच करेगी सरकार
कॉमेडी शो एआइबी नॉकआउट के वीडियो सोशल साइट यूट्यूब पर वायरल होने के बाद अब मामला मुंबई पुलिस की चौखट तक जा पहुंचा है। तीन पार्ट में अपलोड वीडियो में फिल्म निर्माता करण जौहर, अभिनेता अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह आपस में गाली देते और भद्दी भाषा के इस्तेमाल करते
By rohit guptaEdited By: Updated: Tue, 03 Feb 2015 08:54 AM (IST)
मुंबई। कॉमेडी शो एआइबी नॉकआउट के वीडियो सोशल साइट यूट्यूब पर वायरल होने के बाद अब मामला मुंबई पुलिस की चौखट तक जा पहुंचा है। तीन पार्ट में अपलोड वीडियो में फिल्म निर्माता करण जौहर, अभिनेता अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह आपस में गाली देते और भद्दी भाषा के इस्तेमाल करते हुए देखे जा सकते हैं। दीपिका पादुकोण, सोनाक्षी सिन्हा और आलिया भट्ट जैसी अभिनेत्रियां भी इस शो के दर्शकों में शामिल थीं। महाराष्ट्र सरकार ने पूरे मामले की जांच का आदेश दे दिया है।
पढ़ें: दीपिका ने कट्रीना से कहा, रणबीर से शादी मत करना ब्राह्मण एकता सेवा संस्था के अध्यक्ष अखिलेश तिवारी ने इन वीडियो को लेकर सोमवार को साकीनाका पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। तिवारी का आरोप है कि गत दिसंबर में इस कॉमेडी शो को शूट किया गया था। कई अभिनेत्रियां भी शो का हिस्सा थीं। पिछले सप्ताह यूट्यूब पर इसके वीडियो अपलोड किए गए थे। शो के जरिये भारतीय संस्कृति और महिलाओं की छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई है।पढ़ें: कॉमेडी नाइट्स में आलिया-अर्जुन की बेशर्मी, खुलेआम किया किस
चार पन्नों की शिकायत में तिवारी ने करण जौहर, रणवीर और अर्जुन कपूर के अलावा इस कॉमेडी शो के संयोजक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है। पुलिस अधिकारी प्रसन्ना मोरे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। राज्य के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री विनोद तावड़े ने संस्कृति विभाग के अधिकारियों से वीडियो के तीन हिस्सों की जांच करने का आदेश दिया है।पढ़ें: आमिर खान ने करण जौहर को ऐन मौके पर दिया धोखा