शशिकला और विद्या बालन को सम्मानित करेगी महाराष्ट्र सरकार
अदाकारा शशिकला और विद्या बालन को महाराष्ट्र सरकार राज कपूर की स्मृति में दिए जाने वाले पुरस्कारों से सम्मानित करेगी। सांस्कृतिक मंत्री विनोद तावड़े ने बताया कि शशिकला को राज कपूर लाइफटाइम योगदान पुरस्कार और विद्या बालन को राजकपूर विशेष योगदार पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार वितरण समारोह 30
By Tilak RajEdited By: Updated: Tue, 28 Apr 2015 09:45 AM (IST)
मुंबई। अदाकारा शशिकला और विद्या बालन को महाराष्ट्र सरकार राज कपूर की स्मृति में दिए जाने वाले पुरस्कारों से सम्मानित करेगी। सांस्कृतिक मंत्री विनोद तावड़े ने बताया कि शशिकला को राज कपूर लाइफटाइम योगदान पुरस्कार और विद्या बालन को राजकपूर विशेष योगदार पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार वितरण समारोह 30 अप्रैल को पुणे में आयोजित किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: राधिका आप्टे का न्यूड वीडियो व्हाट्सएप पर हुआ वायरलबता दें कि महाराष्ट्र सरकार हर साल मराठी और हिंदी फिल्मों में सालों तक बेहतरीन काम करने वाले कलाकारों को पुरस्कारों से सम्मानित करती है। भारतीय सिनेमा जगत के जनक दादासाहब फालके की जयंती पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले इन पुरस्कारों की घोषणा सोमवार को सांस्कृतिक मंत्री विनोद तावड़े ने की। सांस्कृतिक मंत्री ने बताया कि वी. शांताराम जीवनगौरव पुरस्कार सिनेमेटोग्राफर सूर्यकांत लवंदे और वी शांताराम, विशेष योगदान पुरस्कार अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी को दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: ये एक्ट्रेस फिल्म के लिए डायरेक्टर से बढ़ा रही है नजदीकियां!लवंदे को वी. शांताराम जीवनगौरव पुरस्कार के साथ पांच लाख रुपये नकद, स्मृतिचिन्ह व मानपत्र, अभिनेत्री सोनाली को वी. शांताराम विशेष योगदान पुरस्कार के साथ तीन लाख रुपये नकद, स्मृतिचिन्ह व मानपत्र, अभिनेत्री शशिकला को राजकपूर जीवनगौरव पुरस्कार के साथ पांच लाख रुपये नकद, स्मृतिचिन्ह व मानपत्र और अभिनेत्री विद्या बालन को राजकपूर विशेष योगदान पुरस्कार के साथ तीन लाख रुपये नकद, स्मृतिचिन्ह व मानपत्र प्रदान किया जाएगा।
महाराष्ट्र सरकार इस पुरस्कार वितरण समारोह को प्राइवेट टीवी चैनल पर प्रसारित करने की भी योजना बना रही है। इससे प्रदेश सरकार को काफी फायदा होगा, साथ ही समारोह को लोग घर बैठकर भी देख पाएंगे।इसे भी पढ़ें: नेपाल भूकंप में तेलुगू अभिनेता के. विजय की मौत