शाह रूख़ को 'डुप्लीकेट' बनाने वाले महेश भट्ट ने अब उन्हें कहा है...
आलिया के पापा महेश भट्ट को फ़िल्म काफी पसंद आई है और इसे देखने के बाद वो ख़ुद को शाह रूख़ की तारीफ़ करने से नहीं रोक सके...
By Manoj KumarEdited By: Updated: Sat, 26 Nov 2016 06:50 PM (IST)
मुंबई। वेटरन फ़िल्ममेकर महेश भट्ट ने 'डियर ज़िंदगी' की तारीफ़ करते हुए शाह रूख़ ख़ान को ज़बर्दस्त कांप्लीमेंट दिया है। फ़िल्म देखकर सीनियर भट्ट इतने इमोशनल हो गए कि उन्हें साहसी एक्टर करार दिया है।
शाह रूख़ और आलिया भट्ट की फ़िल्म 'डियर ज़िंदगी' शुक्रवार (25 नवंबर) को रिलीज़ हुई है। फ़िल्म में शाह रूख़ ने एक ऐसे शख़्स का किरदार निभाया है, जो आलिया की ज़िंदगी की उलझनें कम करने के लिए उन्हें ज़िंदगी के बारे में बताता है। आलिया के पापा महेश भट्ट को फ़िल्म काफी पसंद आई है और इसे देखने के बाद वो ख़ुद को शाह रूख़ की तारीफ़ करने से नहीं रोक सके, मगर थोड़ा फ़िलॉसॉफिकल अंदाज़ में। सीनियर भट्ट ने ट्वीटर पर अपने जज़्बात ज़ाहिर करते हुए लिखा है- ''सबसे ज़्यादा दर्दभरे गुडबाय वो होते हैं, जो कभी कहे नहीं जाते और ना ही एक्सप्लेन किए जाते हैं। 'डियर ज़िंदगी' में आपका आख़िरी सीन मुझे छोड़ नहीं रहा। आप बहुत साहसी हो शाह रूख़।''नोटबंदी सुस्त ना कर सकी डियर ज़िंदगी की रफ़्तार, इतने करोड़ की ओपनिंग
इंसानी जज़्बातों को अपनी फ़िल्मों की कहानियों में पिरोते रहे महेश भट्ट अगर शाह रूख़ की तारीफ़ कर रहे हों, तो बात साधारण नहीं होती। इसीलिए किंग ख़ान ने भी महेश भट्ट को उनकी तारीफ़ के लिए शुक्रिया बोला है। शाह रूख़ ने जवाब में लिखा- ''महेश भट्ट शुक्रिया। मेरा साहस और विनम्रता महज़ फ़िल्म का रिफलेक्शन है। इसका मुझसे कोई लेना-देना नहीं।'' शाह रूख़ ख़ान को क्यों हैं आलिया भट्ट की बेटी का इंतज़ार@iamsrk The most painful goodbyes r the ones that r never said & never explained .Ur last scene in #DearZindagi haunts me.U r very brave Srk
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) November 25, 2016
ग़ौर करने वाली बात ये है कि जहां फ़िल्म के लिए लोग आलिया भट्ट की तारीफ़ कर रहे हैं, वहीं ख़ुद महेश ने शाह रूख़ की तारीफ़ की है, जिन्होंने फ़िल्म में स्पेशल एपीयरेंस किया है। वैसे शाह रूख़ महेश भट्ट के साथ कई साल पहले 'डुप्लीकेट' और 'चाहत' जैसी कर्मशियल फ़िल्मों में काम कर चुके हैं। दोनों ही फ़िल्में शाह रूख़ के करियर की यादगार फ़िल्में नहीं है।Thank u @MaheshNBhatt my bravery & generosity is just a reflection of the film, nothing to do with me. Love u always https://t.co/bXBbuUnWes
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 26, 2016