कॉन फिल्म फेस्टिवल: मल्लिका शेरावत ने रेड कार्पेट पर जादू बिखेरा
67वें अंतरराष्ट्रीय कॉन फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो गया है। फेस्टिवल के पहले दिन ही हिंदी सिनेमा के दो चेहरों ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। अभिनेत्री मल्लिका शेरावत बॉलीवुड की कई हसीनाओं को पीछे छोड़ इस बार कॉन पर रेड कार्पेट पर चलने वाली बॉलीवुड की पहली हसीना बनीं।
By Edited By: Updated: Thu, 15 May 2014 11:47 AM (IST)
मुंबई। 67वें अंतरराष्ट्रीय कॉन फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो गया है। फेस्टिवल के पहले दिन ही हिंदी सिनेमा के दो चेहरों ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। अभिनेत्री मल्लिका शेरावत बॉलीवुड की कई हसीनाओं को पीछे छोड़ इस बार कॉन पर रेड कार्पेट पर चलने वाली बॉलीवुड की पहली हसीना बनीं। पहले दिन मल्लिक के साथ उदय चोपड़ा ने भी कॉन में बॉलीवुड का प्रतिनिधित्व किया।
उदय अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'ग्रेस ऑफ मोनाको' की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे थे। खास बात ये है कि दोनों कॉन फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन भारत की ओर से वहां पहुंचे थे। मल्लिका शेरावत ब्लू गाउन में बहुत खूबसूरत लग रही थीं। मल्लिका शेरावत ने साल 2005 में पहली बार कॉन में हिस्सा लिया था। उस वक्त उनके ड्रेस की खूब आलोचनाएं हुई थीं। लेकिन इस साल जिस तरह से उन्होंने आगाज किया है इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे पूरे फेस्टिवल के दौरान कयामत ढाने वाली हैं। वहीं, उदय चोपड़ा भी अपने प्रोडक्शन के डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित हैं। उदय ब्राउन सूट में निकोल किडमैन और टिम रॉथ के साथ नजर आए। पढ़ें : कांस फिल्म फेस्टिवल में इन अभिनेत्रियों का रहेगा जलवा