Move to Jagran APP

मल्लिका शेरावत के इस पोस्टर पर हो गया विवाद

अभिनेत्री मल्लिका शेरावत के साथ विवादों का गहरा नाता है। लेकिन इस बार वे अपनी विवादित टिप्पणी के लिए चर्चा में नहीं हैं, बल्कि अपनी अगली फिल्म के पोस्टर को लेकर विवादों में घिर गई हैं।

By Edited By: Updated: Fri, 30 May 2014 11:05 AM (IST)
Hero Image

मुंबई। अभिनेत्री मल्लिका शेरावत के साथ विवादों का गहरा नाता है। लेकिन इस बार वे अपनी विवादित टिप्पणी के लिए चर्चा में नहीं हैं, बल्कि अपनी अगली फिल्म के पोस्टर को लेकर विवादों में घिर गई हैं।

दरअसल, उनकी अगली फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' के पोस्टर को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। निर्माता केसी बोकाडिया की फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स के पोस्टर में मल्लिका लाल बत्ती लगी एक एंबेसडर कार पर बैठी हैं और उन्होंने जिस्म पर सिर्फ एक तिरंगा लपेटा हुआ है। उनके हाथ में एक सीडी है और पीछे दिख रही है राजस्थान विधानसभा।

बोकाडिया का कहना है कि राजस्थान की एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता उन पर दबाव डाल रहे हैं कि वे तिरंगे की बजाय किसी और फेब्रिक का इस्तेमाल करें।

यह फिल्म राजस्थान के बहुचर्चित भंवरी देवी सेक्स स्कैंडल पर आधारित है। निर्माता बोकाडिया का कहना है, 'मैं मानता हूं कि फिल्म का पहला लुक काफी उत्तेजक है। लेकिन जिस कपड़े को मल्लिका ने अपने बदन पर लपेटा है, उसमें अशोक चक्र नहीं है। इसका झंडे से से लेना-देना नहीं है। यह एक साधारण सा कपड़ा है, जो तीन रंगों से बना है।'

बतौर बकोडिया, 'ये किसी भी राजनीतिक पार्टी का चुनाव चिन्ह नहीं है, मैं किसी भी पार्टी से मनमुटाव नहीं करना चाहता हूं। मुझे राजनीति से कोई मतलब नहीं है और ना ही मैं किसी पार्टी को सपोर्ट करता हूं। पता नहीं क्यों एक सिंपल से कपड़े को लेकर इतना दवाब बनाया जा रहा है। जो बिल्कुल गलत है। मैं बस एक निर्माता हूं और अपनी क्रिएटिविटी दिखाने की कोशिश करता हूं। सेंसर बोर्ड के गाइडलाइन के मुताबिक सब सही है।'

इस फिल्म में नसीरूद्दीन शाह, ओम पुरी, जैकी श्रॉफ, मल्लिका शेरावत और अनुपम खेर हैं।

पढ़ें : हरियाणा से बॉलीवुड का सफर

पढ़ें : कॉन के रेड कार्पेट पर मल्लिका ने बिखरा अपना जादू