मल्लिका शेरावत ने भी जाटों से की शांति बनाए रखने की अपील
रणदीप हुडा के बाद अब मल्लिका शेरावत ने भी जाट आंदोलनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। वो खुद भी हरियाणा की रहने वाली हैं।
By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Tue, 23 Feb 2016 04:49 PM (IST)
नई दिल्ली। हरियाणा में जारी उग्र जाट आंदोलन के मद्देनजर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने भी शांति बनाए रखने की अपील की है। आपको बता दें कि मल्लिका भी हरियाणा स्थित हिसार जिले के एक छोटे से गांव की रहने वाली हैं। जाट आंदोलनकारी ओबीसी कैटेगेरी के अंतर्गत सरकारी नौकरियों और शैक्षिक संस्थानों में आरक्षण की मांग कर रहे हैं और उनका प्रदर्शन काफी हिंसक हो गया है।
राज बब्बर के बेटे आर्य ने गर्लफ्रेंड संग लिए सात फेरे, देखिए तस्वीरें मल्लिका शेरावत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं जाट समुदाय से अपील करती हूं कि शांति बनाए रखें। मल्लिका काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। वो आखिरी बार फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' में नजर आई थीं।
मल्लिका से पहले बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुडा ने भी ट्वीट कर जाटों से शांति बनाए रखने और शांतिपूर्ण तरीके से समस्या का हल निकाले जाने की अपील की थी। रणदीप भी हरियाणा के रोहतक जिला के रहने वाले हैं। उन्होंने हरियाणवी अंदाज में ही लोगों से हिंसा न करने की अपील की थी। इसकी वजह से रोहतक जिला भी काफी प्रभावित हुआ है। संजय दत्त की रिहाई पर मुफ्त में बंटेगी 'चिकन संजू बाबा' डिशMy appeal to the jaat community to maintain peace and nonviolence #JaatReservation #jaatagitation #haryana
— Mallika Sherawat (@mallikasherawat) February 23, 2016