Exclusive: सनी ट्वीट पर राम गोपाल वर्मा के साथ आये मनोज बाजपेई , बताया Genius
गौरतलब है कि रामगोपाल वर्मा के साथ की फिल्मों के कारण ही मनोज वाजपेयी को बड़ी पहचान मिली है जिनमें सत्या , कौन और रोड जैसी फिल्में शामिल हैं।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Wed, 15 Mar 2017 02:20 PM (IST)
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। मनोज बाजपेई ने रामगोपाल वर्मा के महिला दिवस के मौके पर किये गए ' सनी लियोनी ट्वीट ' को सही ठहराते हुए कहा है कि रामू सनकी है क्योंकि सनकी लोग ही जीनियस होते हैं।
राम गोपाल वर्मा के साथ कई फिल्में कर चुके और अब जल्द ही सरकार 3 में दिखने जा रहे मनोज ने जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत में रामू के ट्वीट का समर्थन किया। उनका कहना था कि रामगोपाल वर्मा की सोच औरों से हटकर है। वो जीनियस इसलिए भी क्योंकि सनकी ही जीनिअस होते है। गौरतलब है कि रामगोपाल वर्मा अपने ट्वीट में कहा था कि हर महिला को पुरुषों को सनी लियोनी जैसी फिलिंग देनी चाहिए। इस टिपण्णी के बाद उन्हें माफ़ी भी मांगनी पड़ी थी। मनोज वाजपेयी के अनुसार रामगोपाल वर्मा के ट्वीट पूरे पढ़े जाने चाहिए और उसमें छिपे संदेश को भी समझना चाहिए। रामगोपाल वर्मा की सोच कई लोगों से हटकर है। यह आपको पहले मानना पड़ेगा। तभी आप उनकी प्रशंसा कर पाएंगे। कई बार उनके ट्वीट पर हम बहुत ज्यादा गुस्सा करते है और कई बार हंसते भी है। जब भी गुस्सा आये तो उनके ट्वीट की पूरी लाइन पढ़ने की कोशिश करें। कई बार आपको चिढ़ाने के लिए वो ऐसा लिखते है। उस लाइन में आप जो चाहते है उस तरह की भी बात होती है।कोल्हापुर में पद्मावती के सेट पर आगजनी , जमकर तोड़फोड़
मनोज बाजपेई ने कहा कि रामगोपाल वर्मा अपनी जिंदगी के आखिरी छोर पर जीते है और उनको वहां से गिरने से डर नहीं लगता। रामू अपने आप में अलग शख़्सियत हैं। बतौर निर्देशक वो वर्मा का सम्मान करते हैं लेकिन कई विषयों पर उनकी राय रामू जी से अलग है।बर्थडे गर्ल आलिया भट्ट की इस फिल्म की कमाई इतने करोड़ बढ़ी
गौरतलब है कि रामगोपाल वर्मा के साथ की फिल्मों के कारण ही मनोज वाजपेयी को बड़ी पहचान मिली है जिनमें सत्या , कौन और रोड जैसी फिल्में शामिल हैं।