Exclusive:मनोज बाजपेई को लगता है सरकार 3 से एक नए रामू जी का उदय होगा
रामगोपाल वर्मा के साथ मनोज बाजपेई का बहुत ही पुराना रिश्ता है। मनोज बाजपेई ने रामू जी के साथ सत्या, कौन, शूल और रोड जैसी फिल्मों में काम किया। और अब वो सरकार के तीसरे भाग में नज़र आएंगे।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Wed, 10 May 2017 01:12 PM (IST)
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। सत्या के भीखू म्हात्रे यानि मनोज बाजपेई को लगता है कि फिल्म सरकार के तीसरे भाग को देख कर लोग ये जान जाएंगे कि एक नए रामगोपाल वर्मा ने जन्म ले लिया है।
मुंबई में सरकार 3 से जुड़ी बातें बताने आये मनोज ने कहा " राम गोपाल वर्मा ने एक लंबे अंतराल के बाद एक शानदार फिल्म बनाई है। एक अरसे के बाद वो कोई तबियत की फिल्म लेकर आ रहे हैं। दूसरी वाली सरकार मैंने भी नहीं देखी थी लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि जिस तरह की यह स्क्रिप्ट है, बड़ी ही अलग तरह की कहानी है। एक लम्बे अंतराल के बाद उन्होंने ऐसी फिल्म बनाई है। इस फिल्म के माध्यम से आपको एक नया रामगोपाल वर्मा देखने को मिलेगा। मनोज बाजपेई ने कहा कि जब आपका निर्देशक कुछ शानदार लेकर आ रहा होता है तब फिल्म से जुडी हर चीज बेहतरीन लगती है। काफी सालों से सोच रहा था कि रामू जी के साथ काम करना है। कुछ दिलचस्प आया नहीं था। फिर जब राम गोपाल वर्मा की तरफ से फोन आया तो सिर्फ इसलिए फिल्म को हां की कि उनके साथ काम करना था।यह भी पढ़ें:चीनियों ने दंगल पर मंगल को वार दिए इतने कि पार हो गए 100 करोड़
मनोज कहते हैं " मैंने कभी भी राम गोपाल वर्मा से स्क्रिप्ट मांगी नहीं । इस फिल्म के लिए भी नहीं मांगी थी। आगे भी नहीं मांगूंगा। चौथे या पांचवे दिन मेरा काम खत्म हो गया और मुझे पता चला कि फिल्म में मेरा स्पेशल अपियरंस है। मैं उनसे सवाल नहीं करता हूं। वह जो भी कहते हैं कर देता हूं। "यह भी पढ़ें:Exclusive: हिंदी मीडियम, अंग्रेजी वालों के खिलाफ मोर्चा नहीं है - इरफ़ान
रामगोपाल वर्मा के साथ मनोज बाजपेई का बहुत ही पुराना रिश्ता है। मनोज बाजपेई ने रामू जी के साथ सत्या, कौन, शूल और रोड जैसी फिल्मों में काम किया। और अब वो सरकार के तीसरे भाग में नज़र आएंगे।