Move to Jagran APP

स्वीडन में 'मैरी कॉम' ने जीता बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा स्टारर और उमंग कुमार की निर्देशित फिल्म 'मैरी कॉम' को स्वीडन में हुए स्टाकहोम अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह जूनियर में सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित किया गया। भारत की ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज मैरी कॉम की जिंदगी पर बनी इस फिल्म को समारोह में ब्रॉन्ज हॉर्स अवार्ड मिला। ये

By Monika SharmaEdited By: Updated: Mon, 20 Apr 2015 08:35 AM (IST)
Hero Image

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा स्टारर और उमंग कुमार की निर्देशित फिल्म 'मैरी कॉम' को स्वीडन में हुए स्टाकहोम अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह जूनियर में सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित किया गया।

शूटिंग के लिए गए तो इस हीरो ने पूरा गांव ही रंगवा दिया!

भारत की ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज मैरी कॉम की जिंदगी पर बनी इस फिल्म को समारोह में ब्रॉन्ज हॉर्स अवार्ड मिला। ये समारोह का सबसे बड़ा अवॉर्ड है। इस समारोह में जूरी 9 से 18 साल के बच्चों को बनाया गया था। पिछले साल सितंबर माह में रिलीज 'मैरी कॉम' का प्रीमियर टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में किया गया था। फिल्म को आलोचकों और दर्शकों की खासी सराहना मिली थी।

लगातार बोलती रहती है आराध्या: अमिताभ बच्चन

उमंग कुमार ने इसे बड़ी जीत बताते हुए कहा, 'फिल्म को स्वीडन में अगले महीने भारतीय फिल्म समारोह में भी प्रदर्शित किया जाएगा।' उन्होंने कहा कि ये अवॉर्ड बहुत बड़ी बात है क्योंकि इससे भारत और स्वीडन के बीच की दूरी कम होगी। हम अब अपनी फिल्में यहां भी डिस्ट्रिब्यूट कर सकेंगे।

'इंडियन वॉर हीरोज' पर तैयार होगी एक एनिमेटेड सीरीज