कान फिल्म फेस्टिवल में भारत की 'मसान' और 'चौथी कूट'
कान फिल्म फेस्टिवल ने अपनी आधिकारिक सूची जारी कर दी है। इस बार भारत की दो फिल्में अन सर्टेन रिगार्ड के लिए चुनी गई हैं। इनमें से एक हिंदी फिल्म 'मसान' और दूसरी पंजाबी फिल्म 'चौथी कूट' है। मसान के निर्देशक नीरज घेवन हैं। वे 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में अनुराग
By Monika SharmaEdited By: Updated: Fri, 17 Apr 2015 09:00 AM (IST)
मुंबई। कान फिल्म फेस्टिवल ने अपनी आधिकारिक सूची जारी कर दी है। इस बार भारत की दो फिल्में अन सर्टेन रिगार्ड के लिए चुनी गई हैं। इनमें से एक हिंदी फिल्म 'मसान' और दूसरी पंजाबी फिल्म 'चौथी कूट' है।
फिल्म रिव्यूः कोर्ट ( 4.5 स्टार) मसान के निर्देशक नीरज घेवन हैं। वे 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में अनुराग कश्यप के सहायक थे। यह उनकी पहली फीचर फिल्म है, जिसे वरूण ग्रोवर ने लिखा है। बनारस की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म की पूरी शूटिंग बनारस में की गई है। बनारस के मणिकर्णिका घाट के आसपास चार किरदारों में उलझी इस कहानी में रिचा चड्ढा और विनीत कुमार सिंह ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।फिल्म रिव्यूः मार्गरिटा विद ए स्ट्रॉ (4 स्टार )
दूसरी फिल्म चौथी कूट के निर्देशक गुरविंदर सिंह हैं। उन्होने इसके पहले 'अन्हे घोड़े दा दान' नामक पंजाबी फिल्म निर्देशित की थी। इस बार उन्होंने 1984 की पृष्ठभूमि पर सिख समुदाय के खौफ की कहानी कही है। यह फिल्म एक पंजाबी कहानी पर आधारित है। दोनों युवा फिल्मकारों की फिल्मों का कान फिल्म फेस्टिवल में अन सर्टेन रिगर्ड में चुना जाना एक उपलब्धि है।सनी लियोन के बारे में ये क्या बोल गईं राखी सावंत!