काजोल, जलोटा बनेंगे प्रसार भारती के सदस्य!
टीवी अभिनेता गजेंद्र चौहान की भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) अध्यक्ष पद पर नियुक्ति मामले पर उठा विवाद अभी थमा नहीं है। अब नरेंद्र मोदी सरकार बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल और प्रसिद्ध गजल गायक अनूप जलोटा समेत कई दिग्गजों को प्रसार भारती का सदस्य बनाने पर विचार कर रही है।
By Tilak RajEdited By: Updated: Fri, 19 Jun 2015 09:53 AM (IST)
मुंबई। टीवी अभिनेता गजेंद्र चौहान की भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) अध्यक्ष पद पर नियुक्ति मामले पर उठा विवाद अभी थमा नहीं है। अब नरेंद्र मोदी सरकार बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल और प्रसिद्ध गजल गायक अनूप जलोटा समेत कई दिग्गजों को प्रसार भारती का सदस्य बनाने पर विचार कर रही है।
टीवी एक्ट्रेस सारा खान के इस सिंदूर में छिपा है गहरा राजपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के मीडिया सलाहकार अशोक टंडन, पत्रकार मिनहाज मर्चेंट समेत सात लोगों के नामों को भी सूची में शामिल किया गया है। प्रसार भारती अधिनियम के अनुसार, उसे छह अंशकालिक सदस्य रखने हैं, लेकिन अभी सिर्फ चार ही रिक्तियां हैं। ऐसे में सदस्यों के समायोजन को लेकर पेंच फंस सकता है। इन नामों को अब उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के नेतृत्व वाली कमेटी, सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव और भारतीय प्रेस परिषद को भेजना होगा।जिस पाक एक्ट्रेस को रणबीर ने किया था फ्लाइंग किस, उसे मिली फिल्म
सूत्रों के अनुसार, इन नामों को गृह मंत्रालय द्वारा सुरक्षा संबंधी मंजूरी देने के बाद आगे बढ़ा दिया गया है। नियम के अनुसार, सार्वजनिक जीवन में खास प्रभाव रखने वाले व्यक्ति को ही अंशकालिक सदस्य बनाया जा सकता है।विगत में हुए विवादों के चलते कई सदस्य यहां से पहले ही पलायन कर चुके हैं। कुछ सदस्यों ने तो सरकार बदलने के बाद इस्तीफा दिया था। अब इन रिक्त पदों को भरने की कवायद शुरू हो चुकी है।