26 जनवरी के बाद रिलीज हो सकती है 'एमएसजी'
तमाम विरोधों के बावजूद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फिल्म एमएसजी 26 जनवरी के बाद रिलीज हो सकती है। दरअसल, 25 जनवरी को डेरे का सालाना कार्यक्रम है, जिसकी वजह से फिल्म रिलीज का कार्यक्रम 26 जनवरी के बाद ही करने पर विचार हो रहा है। डेरा
By rohit guptaEdited By: Updated: Tue, 20 Jan 2015 10:04 AM (IST)
नई दिल्ली/मुंबई। तमाम विरोधों के बावजूद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फिल्म एमएसजी 26 जनवरी के बाद रिलीज हो सकती है। दरअसल, 25 जनवरी को डेरे का सालाना कार्यक्रम है, जिसकी वजह से फिल्म रिलीज का कार्यक्रम 26 जनवरी के बाद ही करने पर विचार हो रहा है। डेरा के प्रवक्ता डा. पवन इंसां ने स्वीकार किया कि 26 जनवरी के बाद फिल्म रिलीज होगी। मुंबई में हुई प्रेस कांफ्रेंस में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने भी कहा कि 26 जनवरी के बाद ही फिल्म रिलीज हो सकेगी।
पढ़ें: एमएसजी रिलीज होने से हरियाणा में बिगड़ सकता है माहौल फिल्म सेंसर बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन पहलाज निहलानी डेरा सच्चा सौदा के कार्यों की खुलकर प्रशंसा कर चुके हैं। उनके अध्यक्ष बनने से फिल्म के जल्द रिलीज होने के संकेत मिल रहे हैं। डेरा सच्चा सौदा ने गत 28 अक्टूबर को मुंबई में भी सफाई अभियान चलाया था। इस कार्यक्रम में प्रख्यात फिल्मकार पहलाज निगलानी भी पहुंचे थे। यहां उन्होंने डेरा तथा डेरा प्रमुख के कार्यों की खुलकर प्रशंसा की थी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल में कहा कि एमएसजी को अभी सेंसर बोर्ड से प्रमाण पत्र नहीं आया है। स्थिति को भांपकर ही कोई निर्णय लिया जाएगा।पढ़ें: नाबालिग के साथ सेक्स करके फंसी मशहूर पंजाबी सिंगर की बेटी
डल्ला में जलाया एमएसजी का होर्डिंग
पंजाब के गांव डल्ला में डेरा प्रेमी के घर में पहली मंजिल पर लगा होर्डिंग्स शनिवार रात्रि किसी अज्ञात व्यक्तियों ने जला दिया। गुस्साए डेरा प्रेमी सोमवार सुबह गांव में इकट्ठा होकर रोष जताया। थाना हठूर की पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर डेरा प्रेमियों के रोष को शांत करवाया। एसएचओ सतनाम सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, जांच पूरी होने के बाद ही आरोपी पर मामला दर्ज किया जाएगा।पढ़ें: कुश की शादी में मिट गईं अमिताभ और शत्रुघ्न की दूरियां
पंजाब के गांव डल्ला में डेरा प्रेमी के घर में पहली मंजिल पर लगा होर्डिंग्स शनिवार रात्रि किसी अज्ञात व्यक्तियों ने जला दिया। गुस्साए डेरा प्रेमी सोमवार सुबह गांव में इकट्ठा होकर रोष जताया। थाना हठूर की पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर डेरा प्रेमियों के रोष को शांत करवाया। एसएचओ सतनाम सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, जांच पूरी होने के बाद ही आरोपी पर मामला दर्ज किया जाएगा।पढ़ें: कुश की शादी में मिट गईं अमिताभ और शत्रुघ्न की दूरियां