मुकेश भट्ट ने पाकिस्तानी कलाकारों से काम न करवाने का दिया ये फार्मूला
मुकेश भट्ट कहतें हैं "मैं रिस्पॉन्स ऑफ़ हेट के पक्ष में नहीं हूँ, हमे डिप्लोमैसी के ज़रिये कोई समाधान निकलना पडेगा।
By ManojEdited By: Updated: Fri, 23 Sep 2016 01:14 PM (IST)
मुंबई। जाने माने फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट ने सरकार से कहा है कि वो पहले से ये तय कर ले कि अगले छह महीनों के भीतर किसी भी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम करना है या नहीं। निर्णय के हिसाब से ही बॉलीवुड उस पर एक्शन ले सकता है।
पकिस्तान के साथ हर तरह के रिश्तों को ख़त्म करने के लिए तेजी से उठ रही आवाज के बीच फिल्म और टीवी निर्माताओ की संस्था से जुड़े मुकेश भट्ट ने कहा है कि अचानक किसी के काम को नहीं रोकना चाहिए। हाँ भविष्य में सरकार को अब ये पहले से तय कर लेना होगा कि हम अगले 6 महीने बाद से किसी भी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम नहीं करेंगे इससे किसी का नुकसान नहीं होगा। एमएनएस के दिलाये अल्टीमेंट की बावत उन्होंने कहा कि अभी अगर देश छोड़ने की बात होगी तो जिनकी फिल्म आधी या उससे ज्यादा शूट हुयी है उनका क्या होगा? उनका तो कोई दोष है नहीं तो उनको मझधार में क्यों छोड़ा जाए? अगर पाकिस्तानी कलाकार शूट बीच में छोड़ते हैं तो ऐसे में प्रोड्यूसर्स का तो बहुत घाटा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वो अब एक रूल बना दे जिसमें काम कर रहे लोग 6 से आठ महीने में अपना काम ख़त्म करे और वापस जाए इसके बाद किसी को काम ना दिया जाए।Breaking News : MNS ने पाकिस्तानी कलाकारों को 48 घंटे में देश छोड़ने को कहा मुकेश भट्ट कहतें हैं "मैं रिस्पॉन्स ऑफ़ हेट के पक्ष में नहीं हूँ, हमे डिप्लोमैसी के ज़रिये कोई समाधान निकलना पडेगा। इसके अलावा हमारे पास कोई चारा नहीं है। अगर हम ये चाहें की कोई जंग करे तो किसी तरह के युद्ध से कुछ होने वाला नहीं है। इससे दोनों ही देश नुकसान उठाएंगे। भारत के पास खोने के लिए बहुत कुछ है लेकिन पाकिस्तान के पास कुछ भी खोने के लिए नहीं है।