Move to Jagran APP

जब बॉलीवुड कलाकार मुंबई की बारिश से हुए परेशान

मॉनसून की पहली बारिश ने मुंबईकरों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। बीते 24 घंटे से हो रही बारिश ने मुंबई की सड़कें पानी पानी हो गई। बारिश की वजह से बसें, टैक्सी ठप्प रहीं।

By Sachin BajpaiEdited By: Updated: Fri, 19 Jun 2015 07:45 PM (IST)
Hero Image

मुंबई । मॉनसून की पहली बारिश ने मुंबईकरों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। बीते 24 घंटे से हो रही बारिश ने मुंबई की सड़कें पानी पानी हो गई। बारिश की वजह से बसें, टैक्सी ठप्प रहीं। जिसके चलते काम पर जाने वाले आम मुंबईकर को काफी दिक्कतों का समना करना पड़ा। भारी बारिश के चलते बॉलीवुड कलाकार काफी परेशान रहे।

शुक्रवार के दिन उन्होंने मुंबई की बारिश को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी। सोशल साइट ट्विटर पर #Mumbairains ट्रेंड करने लगा। फिल्म इण्डस्ट्री के कई कलाकारों ने मुंबई में जलभराव को लेकर अपनी नाराजगी दिखाई। फरहान अख्तर, कुणाल केमू, जूही चावला, साजिद खान, अदिती राव हैदरी व रिचा चड्ढा ने जलभराव को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि पानी के लिए निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। कई ने बीएमसी को कोसते हुए कहा कि बारिश से पहले कोई योजना नहीं बनाई जाती है।

कुछ कलाकारों के ट्वीट इस तरह से हैं।

फरहान अख्तर ने ट्वीट करते हुए कहा ' मुंबई के टैक्सपेयर का पैसा ड्रेनेज सिस्टम को ब्लॉक करने में प्रयोग होता है।

शत्रुघ्न सिन्हा, ' उनके लिए प्रार्थना करें जो इस बारिश में मुसीबत में फंसे हैं।

जूही चावला, ' मैं बारिश से प्यार करती हूं, लेकिन ट्रफिक परेशान करने वाला है।

साजिद खान, अच्छी खबर और बुरी खबर कार मालिकों के लिए, आज कारधुलाई मुफ्त है। अगर पारिश नहीं रुकती है तो आपकी कार पूरी तरह से धुल जाएगी।