Move to Jagran APP

फायर टीम के लिए नरम पड़े रिया के तेवर, कहा थैंक्स

शनिवार देर रात बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया सेन के अंधेरी स्थित दो फ्लैटों में भीषण आग लग गई थी। इस घर में रिया अपनी मां मुनमुन सेन और पिता के साथ रहती थी। रुइया पार्क बिल्डिंग में छठी मंजिल पर स्थित रिया के इन दो फ्लैटों में रात करीब 1.30 बजे

By Monika SharmaEdited By: Updated: Mon, 13 Apr 2015 09:55 AM (IST)
Hero Image

मुंबई। शनिवार देर रात बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया सेन के अंधेरी स्थित दो फ्लैटों में भीषण आग लग गई थी। इस घर में रिया अपनी मां मुनमुन सेन और पिता के साथ रहती थी। पहले फायर इंजन के देर से आने पर नाराज रिया ने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया था लेकिन बाद में उनके तेवर नरम पड़ गए।

एक्ट्रेस रिया सेन के घर में लगी आग, सबकुछ जलकर खाक

रुइया पार्क बिल्डिंग में छठी मंजिल पर स्थित रिया के इन दो फ्लैटों में रात करीब 1.30 बजे आग लगी और उस वक्त रिया और मुनमुन घर में मौजूद थी। हालांकि दोनों सुरक्षित घर से बाहर निकल आईं थी लेकिन घर में ज्यादातर सामान जलकर खास हो गया है।

रिया ने ट्विटर पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के देर से आने पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने ट्वीट किया, 'हमारी बिल्डिंग में आग लग गई। हमने अपने दो फ्लैट गवां दिए और फायर इंजन को पहुंचने में एक घंटा लगा। इस देश पर शर्म आती है।'

'लीला' का जादू बरकरार, दर्शकों को तरस रही 'धर्म संकट में'

हालांकि फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी का कहना है कि उन्हें 1.45 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। अधिकारी ने बताया कि छठी मंजिल पर आग लगने की वजह से दो वॉटर जेट का इस्तेमाल किया गया और आग पर काबू पाया गया। अधिकारी ने कहा, 'बिल्डिंग के एंट्रेंस की दोनों तरफ गाड़ियां पार्क थी और हम गेट के रास्ते अंदर नहीं जा पा रहे थे। हमने सावधानी से गाड़ी चलाकर किसी तरह अंदर गए। हमें अपनी गाड़ियों को अंदर ले जाने में ही 20 मिनट का वक्त लग गया।'

बाद में रिया ने ये ट्वीट डिलीट करके नया ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने पुलिस, फायर इंजन और पड़ोसियों को सहयोग के लिए धन्यवाद कहा है। रिया ने ट्वीट किया, 'आज मुझे कॉल और मैसेज करने के लिए आप सभी का धन्यवाद। हमने अपना घर खो दिया है लेकिन सब एक-दूसरे के साथ हैं। पुलिस, फायर टीम और पड़ोसियों को धन्यवाद।'

इतना ही नहीं, रिया ने मीडिया का भी शुक्रिया अदा किया।

...इसलिए मीका ने डाक्टर को भरी महफिल में मारा थप्पड़