मुंबई आग में फिल्म इंडस्ट्री का हुआ बहुत नुकसान
बीते दिनों मुंबई के अंधेरी वेस्ट में लोटस बिजनेस पार्क में लगी आग को बुझाते हुए एक फायरमैन की मौत हो गई, जबकि 20 लोग
By Edited By: Updated: Sat, 19 Jul 2014 12:34 PM (IST)
मुंबई। बीते दिनों मुंबई के अंधेरी वेस्ट में लोटस बिजनेस पार्क में लगी आग को बुझाते हुए एक फायरमैन की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। इसी बिल्डिंग में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के काफी बड़े ऑफिसेज हैं। आग में हुए नुकसान के बाद फिल्म जगत इमारत की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई तरह के सवाल उठाए।
जी हां रितिक रोशन और उनके पिता राकेश रोशन का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। बताया जाता है कि इमारत की पांच मंजिल पर रोशन परिवार का ऑफिस (4,5,15,16,17) था। राकेश रोशन ने कहा कि, 'ये हमारा बैड लक था जो ऐसा हुआ। उन्होंने बताया कि, हमे नहीं समझ आया कि किस तरह से आग पर काबू पाया जा सके। आग भले ही 21 वे माले पर लगी हो, लेकिन वह हर फ्लोर पर फैल गई थी। हमने निवेश के तौर पर ये ऑफिसेज बनाए थे। सारे फ्लोर खाली थे।'मनमोहन शेïट्टी की बेटी पूजा शेïट्टी कहती हैं कि, 'इस तरह की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। नौ वी मंजिल पर इनका भी प्रोडक्शन हाउस है। इन्होंने बताया कि, कांच के टुकड़े नीचे गिर रहे थे। हमारा कोई भी कर्मचारी अंदर फंसा हुआ नहीं था। हमने सबसे कॉल करके पुछा कि वे कहां और कैसे हैं?उन्होंने कहा कि, हम बड़ी जगहों पर ऑफिस लेते हैं ताकि हमे कोई परेशानी न हो, लेकिन इस तरह की घटना के बाद लगता है हम गलती कर रहे हैं। हम सुरक्षा की बात भूल ही जाते हैं'।
इधर, रोशन परिवार ने कहा कि, शहर में ऐसी कई सारी इमारतें हैं। अगर इसके साथ ऐसा हो सकता है, तो किसी और के साथ भी यही हो सकता है। हमे आश्चर्य हो रहा है कि, फायर ब्रिगेड ऊपरी माले तक पहुंच ही नहीं पा रहे थे।यहां कई सारे प्रोडक्शन हाउस, टीवी चैनल के ऑफिस, एनिमेशन स्टूडियो कई बड़े कर्मशियल हब थे। शेफ संजीव कपूर कहते हैं कि, हमे सुरक्षा वाले मामले पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने फायरमैन के काम की सराहना करते हुए कहा कि, उन लोगों ने जान पर खेलकर सबकी जान बचाई है।