Move to Jagran APP

नशेड़ियों ने बना डाला अनुष्का को हशीश , आलिया को कोकीन , कैट को स्मैक !

सबसे ज़्यादा दिलचस्प कोड बॉलीवुड के नामों को लेकर हैं। मसलन ड्रैग पैडलर को रणवीर सिंह कह कर बुलाया जाता है तो रणबीर कपूर को होस्ट।

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Mon, 02 Jan 2017 06:22 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। मुंबई पुलिस ने नए साल के बिग-बैश में नशे का जहर घोलने को छटपटा रहे ड्रग माफियाओं के ड्रग का जो कोड़ खोला है उससे मुताबिक नशे के सौदागरों ने इस बार भी बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों के नाम को अपने धंधे के लिए इस्तेमाल किया था।

वैसे तो ड्रग डीलरों और सप्लायरों ने हमेशा से ही अपने माल की बिक्री के लिए नशे के सामानों को अलग अलग नाम दिए हैं लेकिन बताया जाता है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नशे के कारोबार में फिल्मी हस्तियों के नामों का कोड के रूप में धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जाता रहा है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस बार ऐसे ड्रैग डील के कोड नामों का जो खुलासा किया उसमें बताया गया कि नशे के ये कारोबारी अपने माल की डिलेवरी के सिलसिले में जिस कोड वाक्यों का इस्तेमाल करते हैं उनमें - " सुल्तान हमेशा लेट है " और " पिछली बार सुल्तान ने बॉक्स ऑफिस हिट दी थी " शामिल है।

कंगना रनौत ' एडल्ट ' फिल्म में काम करने को हुई तैयार, शूट शुरू हुआ , और फिर

लेकिन सबसे ज़्यादा दिलचस्प कोड बॉलीवुड के नामों को लेकर हैं। मसलन ड्रैग पैडलर को रणवीर सिंह कह कर बुलाया जाता है तो रणबीर कपूर को होस्ट। कोकीन का नाम आलिया भट्ट , अफीम के लिए कंगना रनौत , स्मैक या हेरोइन के लिए कटरीना कैफ , एल एस डी के लिए प्रियंका चोपड़ा , हशीश ( हश ) के लिए अनुष्का शर्मा और एक्सटसी के लिए नर्गिस फखरी के नाम का इस्तेमाल होता है।

इस कंगना की चल रही है म्यूजिक में 'मनमानी', देखें तस्वीरें

यही नहीं इस बात का भी खुलासा हुआ है कि सैराट , बाजीराव मस्तानी और पिंक जैसी फिल्मों के नाम को डिजाइनर ड्रग्स के कोड दिए गए। हाल ही में मुंबई पुलिस ने एक हेल्प लाइन शुरू की जिसमें लोगों से कहा गया है कि वो किसी तरह की ड्रग्स की गतिविधियों की जानकारी कॉल कर दें।