मुन्ना भाई 3: रिएल स्टोरी पर आधारित होगी फिल्म, बोले तो मुन्ना भाई फॉरमेट में
मुन्ना भाई सीरिज़ की तीसरी फिल्म की तैयारियां चल रही हैं। इसको लेकर आइडिएशन का काम पूरा हो चुका है।
By Rahul soniEdited By: Updated: Tue, 28 Nov 2017 12:12 PM (IST)
मुंबई। संजय दत्त और अरशद वारसी स्टारर फिल्म सीरिज़ मुन्ना भाई ने अॉडियंस का खूब प्यार मिला था। अब मुन्ना भाई सीरिज़ की तीसरी फिल्म की तैयारियां चल रही हैं। इसके बारे में ज्यादा जानकारी राइटर अभिजात जोशी ने दी।
पीटीआई से बातचीत के दौरान अभिजात ने यह बात स्वीकारी है कि, लगे रहो मुन्ना भाई के कंसेप्ट जैसा काम करना आसान नहीं है। सबसे मुश्किल बात यह है कि, लगेग रहो मुन्ना भाई में जो हमने किया तो वैसा कर पाना। पर हम एेसा कुछ तलाश रहे हैं जो लगे रहो मुन्ना भाई के स्टैंडर्ड को मैच कर सके। हमारे पास एक आइडिया है। यह अलग और नया है। पहली फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस मेडिकल प्रोफेशन पर आधारित थी। वहीं, मुन्ना भाई सीरिज़ की दूसरी फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई महात्मा गांंधी के सिद्धांत शांति और अहिंसा पर आधारित थी। आगे अभिजात ने यह भी बताया कि, हम रिएल स्टोरी लेकर आएंगे लेकिन मुन्ना भाई फॉरमेट में। हमारे पास जो आइडिया है उस पर हम लगातार काम कर रहे हैं और पूरी टीम एक्साइटेड भी है। फिल्म के प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा का कहना है कि, तीसरी फिल्म जल्द आएगी।यह भी पढ़ें: सनी लियोन के साथ किया गया ऐसा मज़ाक कि डर कर उनकी हालत...
आपको बता दें कि, अभिजात जोशी ने विनोद चोपड़ा की फिल्में लगे रहो मुन्ना भाई, थ्री इडियट्स और पीके के लिए बतौर स्क्रीनराइटर का काम किया है। मुन्ना भाई एमबीबीएस (2003) और इसकी सीक्वेल लगे रहो मुन्ना भाई (2006) को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया था।