Move to Jagran APP

Exclusive: फिल्लौरी है पंजाब की, पर इस बात का पंजाब से नहीं है वास्ता

अनुष्का की सहमति से उन्होंने विवेक हरिहरन, रोमी , शिल्पी पॉल जैसे नए लोगों को मौक़ा दिया है। फिल्म के पूरे गाने तैयार होने के बाद ही फिल्लौरी की शूटिंग शुरू हुई।

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Tue, 07 Mar 2017 04:51 PM (IST)
Hero Image
Exclusive: फिल्लौरी है पंजाब की, पर इस बात का पंजाब से नहीं है वास्ता
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। अनुष्का शर्मा की नयी फिल्म फिल्लौरी में संगीत को खास अहमियत दी गई है लेकिन पंजाब से जुड़ी कहानी होने के बावजूद फिल्म के संगीत में इंस्ट्रूमेंट्स पंजाब के हैं ही नहीं।

फिल्म की कहानी एक फिल्लोर पर आधारित है, जो कि गाता भी है और बजाता भी है। फिल्म के संगीतकार शाश्वत ने इस फिल्म के गाने के लिए ऐसे किसी भी इंस्ट्रूमेंट का इस्तेमाल नहीं किया है, जो कि पंजाब में ट्रेडिशनल रूप से बजाया जाता है। शाश्वत ने बताया है कि हां यह सच है। अब तक तंबूरा और तुम्बी जैसे पंजाबी वाद्य यंत्र फिल्म संगीत के लिए इस्तेमाल होते आये हैं लेकिन इस फिल्म के संगीत में उनका इस्तेमाल नहीं किया गया है। शाश्वत ने बताया कि इसकी खास वजह यह थी कि वो चाहते थे कि कुछ ऐसा प्रयोग करें, जो कि अब तक किसी फिल्म में नहीं किया गया हो । अनुष्का , उनके भाई करनेश और निर्देशक अंशय लाल ने भी उनका सपोर्ट किया। 24 साल के शाश्वत इस फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर के शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने तय किया कि वो इस फिल्म में वैसे सिंगर्स को मौके देंगे, जिनको अबतक अधिक एक्सप्लोर नहीं किया गया है। अनुष्का की सहमति से उन्होंने विवेक हरिहरन, रोमी , शिल्पी पॉल जैसे नए लोगों को मौक़ा दिया है।फिल्म के पूरे गाने तैयार होने के बाद ही फिल्लौरी की शूटिंग शुरू हुई।

एड वाला गीत , आलिया भट्ट ने गाया सेल्फी वाला गाना

शाश्वत ने यह भी बताया है कि दिलजीत दोसांझ ने उनके संगीत को संवारने में काफी मदद की है। उन्होंने शाश्वत के उज्वल भविष्य की कामना भी की और ट्विटर पर भी प्रमोट किया। शाश्वत जल्द ही एक और बड़ी फिल्म में संगीत देंगे लेकिन फिलहाल इस बारे में कुछ कहना नहीं चाहते। शाश्वत को गिटार बजाने का काफी शौक है और उनके पास दुनिया के तमाम तरह के गिटार हैं, जिसे वो अपनी पूंजी मानते हैं।