कानून हाथ में लेकर दुश्मनों का सफाया करता 'मिस्टर एक्स'
फिल्मों में नायक का अदृश्य होकर गरीब और लाचार लोगों की मदद करना फैसिनेट करता है। 'मिस्टर इंडिया' में अनिल कपूर का गायब होना और फिर प्रकट होना आज भी लोगों के जेहन में ताजा है। वैसे अदृश्य नायक को लेकर इससे पहले भी फिल्म बनी हैं। इनविजिबल मैन को
By Monika SharmaEdited By: Updated: Wed, 15 Apr 2015 09:23 AM (IST)
मुंबई। फिल्मों में नायक का अदृश्य होकर गरीब और लाचार लोगों की मदद करना फैसिनेट करता है। 'मिस्टर इंडिया' में अनिल कपूर का गायब होना और फिर प्रकट होना आज भी लोगों के जेहन में ताजा है।
बाप रे! 25 करोड़ रुपए में बिके इस फिल्म के सैटेलाइट राइट्स वैसे अदृश्य नायक को लेकर इससे पहले भी फिल्म बनी हैं। इनविजिबल मैन को लेकर महेश भट्ट के पिता नानाभई भट्ट ने 1957 में 'मिस्टर एक्स' नामक फिल्म बनाई थी। अब उनके बेटों के बैनर विशेष फिल्म्स तले इसी नाम से फिल्म बनी है। हालांकि इसका उस फिल्म से कोई लेना-देना नहीं है। दोनों में सिर्फ एक समानता है कि इसका नायक भी अदृश्य हो जाता है।सेक्सुआलिटी पर आधरित नहीं है 'मार्गरीटा विद ए स्ट्रा'
फिल्म की कहानी मिस्टर इंडिया में इसमें इमरान हाशमी मिस्टर एक्स बने हैं। वह एक एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड का अफसर होता है, जिस पर जुल्म होता है। उसका नाम रघु है। उसे कुचला जाता है। वह तकरीबन मौत के मुंह में चला जाता है। अचानक एक चमत्कार होता है। उसकी स्किन प्रकाश को रिफ्लेक्ट करने लग जाती है। अर्थात उसमें अदृश्य होने की शक्ति आ जाती है। वह अदृश्य मानव यानी मिस्टर एक्स बन जाता है। वह सूरज की रौशनी में दिखता है, पर छांव में गुम हो जाता है। मिस्टर एक्स बनने के बाद वह किस तरह अपने दुश्मनों का सफाया जायज-नाजायज हर तरीके से करता है फिल्म इस संबंध में है। फिल्म में लव एंगल भी है।
बैनर : विशेष फिल्म्स, फॉक्स स्टार स्टूडियोज
प्रमुख कलाकार : इमरान हाशमी, अमायरा दस्तूर, अतुल माथुर
निर्देशक : विक्रम भट्ट
निर्माता : मुकेश भट्टजब प्रमोशनल इवेंट के बीच पॉपकॉर्न खाने लगीं अमायरा
प्रमुख कलाकार : इमरान हाशमी, अमायरा दस्तूर, अतुल माथुर
निर्देशक : विक्रम भट्ट
निर्माता : मुकेश भट्टजब प्रमोशनल इवेंट के बीच पॉपकॉर्न खाने लगीं अमायरा