Move to Jagran APP

..तो क्या जिया की हत्या हुई थी?

अब बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की मौत पर कई नए सवाल खड़े हो गए है। जिया की मां ने 10 सबूतों के आधार पर कि उनकी बेटी की हत्या हुई थी। जिया की मां राबिया खान ने कुछ सबूतों के आधार पर दावा किया है कि जिया खान ने आत्महत्या नहीं की बल्कि साजिश के तहत उसे मारा गया। जिया के वकील ने सबूत कोर्ट में पेश किये ह

By Edited By: Updated: Fri, 04 Oct 2013 10:58 AM (IST)
Hero Image

मुंबई। अब बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की मौत पर कई नए सवाल खड़े हो गए है। जिया की मां ने 10 सबूतों के आधार पर दावा किया कि उनकी बेटी की हत्या हुई थी।

जिया की मां राबिया खान ने कुछ सबूतों के आधार पर दावा किया है कि जिया खान ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि साजिश के तहत उसे मारा गया। जिया के वकील ने सबूत कोर्ट में पेश किये हैं। पुलिस पहले दिन से ही इसे खुदकुशी बता रही है।

पढ़ें : जिया के पूर्व स्टाइलिस्ट की रहस्यमय मौत

जिया खान की मां राबिया खान ने जिया की मौत में साजिश के सबूत मिलने का दावा किया है। राबिया खान का दावा है कि उनकी बेटी के साथ साजिश की गई जिससे उसकी मौत हो गई। जिया की मां ने इन्ही सबूतों को वकील के जरिये बॉम्बे हाईकोर्ट के सामने रखा है। दिवंगत अभिनेत्री जिया खान की मां राबिया खान ने वकील के जरिये बॉम्बे हाईकोर्ट से जिया की मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। जिया की मौत का केस लड़ रहे वकील का कहना है कि जिया के शव के कई फोटो मिले हैं, जिसमें उसके शरीर, हाथ और गर्दन पर चोट के कई निशान दिखाई दे रहे हैं।

पढ़ें : . तो अंतरराष्ट्रीय स्तर की अभिनेत्री होतीं जिया

25 साल की अभिनेत्री जिया खान ने 3 जून की रात बांद्रा में अपने घर सागर संगीत में आत्महत्या कर ली थी, जिया घर में अपनी मां और बहन के साथ रहती थी लेकिन उस वक्त घर में कोई नहीं था।

वकील ने अपनी दायर याचिका में कहा है कि यदि कोई व्यक्ति खुद को फांसी पर लटकाता है तो उसकी आंखें और जुबान बाहर निकल आती हैं, लेकिन जिया के मामले में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। इसके अलावा, उसके शरीर, हाथ और गर्दन पर चोट के कई निशान दिखाई दे रहे हैं।

पढ़ें : किसी को मिली प्रेमी की मार, किसी को प्रेमिका की बेवफाई

याचिका में यह भी कहा गया है कि पंखे से लटकने के बाद जिस तरह के निशान जिया की गर्दन पर बनने चाहिए, वैसे नहीं हैं। पुलिस के मुताबिक, जिया ने एक मुलायम कपड़े से फांसी लगाई थी, लेकिन डॉ. जेराजानी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि जैसे निशान जिया की गर्दन पर हैं, वह किसी मुलायम कपड़े से नहीं पड़ सकते।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर