Move to Jagran APP

रिलीज़ के एक दिन बाद पाकिस्तान में क्यों बैन हुई 'नाम शबाना'

कुछ दिन पहले पाकिस्तान में आमिर ख़ान की दंगल भी इसीलिए रिलीज़ नहीं हो सकी, क्योंकि पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म से राष्ट्रगान और तिरंगे के सीन एडिट करने के लिए कहा था।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Tue, 11 Apr 2017 07:01 AM (IST)
Hero Image
रिलीज़ के एक दिन बाद पाकिस्तान में क्यों बैन हुई 'नाम शबाना'
मुंबई। पाकिस्तान भारतीय फ़िल्मों को लेकर कंफ़्यूज़ लगता है। इसीलिए नाम शबाना को रिलीज़ के एक दिन बाद बैन कर दिया। फ़िल्म पाकिस्तान के सिनेमाघरों में कुछ कट्स के साथ रिलीज़ हुई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, नाम शबाना पाकिस्तान में 31 मार्च को ही रिलीज़ हुई थी, जिस दिन भारतीय सिनेमाघरों में पहुंची। पिछले हफ़्ते फ़िल्म को कुछ कट्स के साथ रिलीज़ किया गया, लेकिन इस्लामाबाद के एक सिनेमाघर ने फ़िल्म को बग़ैर ज़रूरी कट के दिखा दिया, जिसके बाद फ़िल्म को ही बैन कर दिया गया। सेंसर बोर्ड के अफ़सरों के हवाले से जानकारी दी गई है कि फ़िल्म में आतंकवादियों से संबंधित कुछ सींस दिखाए जाने के लायक़ नहीं थे। पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड के अधिकारी फ़िल्म की रिलीज़ के फेवर में नहीं थे, मगर लोकल डिस्ट्रीब्यूटर एवर रेडी पिक्चर्स ने कट्स के बाद फ़िल्म रिलीज़ करने के लिए उन्हें राज़ी कर लिया था।

ये भी पढ़ें: भारत के वीरों के लिए अक्षय कुमार ने किया ऐसा काम, आप भी करेंगे सलाम

बताते चलें कि कुछ दिन पहले पाकिस्तान में आमिर ख़ान की दंगल भी इसीलिए रिलीज़ नहीं हो सकी, क्योंकि पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म से राष्ट्रगान और तिरंगे के सीन एडिट करने के लिए कहा था, जिसके लिए आमिर ख़ान राज़ी नहीं हुए और दंगल को रिलीज़ नहीं हो सकी।

ये भी पढ़ें: दीवाली पर अक्षय कुमार और आमिर ख़ान के बीच होगा दंगल 2.0

शाह रूख़ ख़ान की फ़िल्म रईस भी पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं हो सकी। अथॉरिटीज़ का मानना था कि फ़िल्म में इस्लाम को ठीक से नहीं दिखाया गया है और मुस्लिमों को क्रिमिनल और आतंकवादी दिखाया गया है। ग़ौरतलब है कि रईस में फ़ीमेल लीड रोल पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा ख़ान ने निभाया था।