Move to Jagran APP

बॉक्स ऑफिस: इस साल की Mid Budget फिल्मों में अव्वल हो गई नाम शबाना

पहला सप्ताह पूरा होने पर महिला प्रधान फिल्मों की श्रेणी में नाम शबाना चौथे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में तापसी की ही फिल्म पिंक, 35 करोड़ 91 लाख के साथ पहले स्थान पर है।

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Fri, 07 Apr 2017 01:48 PM (IST)
Hero Image
बॉक्स ऑफिस: इस साल की Mid Budget फिल्मों में अव्वल हो गई नाम शबाना
 मुंबई। अक्षय कुमार स्टारर बेबी का स्पिन ऑफ़ यानी नाम शबाना, बॉक्स ऑफिस पर मिड बजट की फिल्मों की कैटेगरी में सबसे आगे हो गई है।

ट्रेड सर्किल से मिले आंकड़ों के मुताबिक 31 मार्च को रिलीज़ हुई तापसी पन्नू स्टारर नाम शबाना ने 27 करोड़ 10 लाख की कमाई करने के साथ इस साल आई मिड बजट फिल्मों यानि अनुष्का शर्मा की फिल्लौरी( 22. 68 करोड़) , विद्युत जामवाल की कमांडो 2 ( 23. 10 करोड़ ) और ओके जानू ( 19 करोड़ ) को पीछे छोड़ दिया है। बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के मुताबिक पहला सप्ताह पूरा होने पर महिला प्रधान फिल्मों की श्रेणी में नाम शबाना चौथे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में तापसी की ही फिल्म पिंक, 35 करोड़ 91 लाख के साथ पहले स्थान पर है। सोनम कपूर की नीरजा को 35 करोड़ 32 लाख के साथ दूसरे और प्रियंका चोपड़ा की जय गंगाजल 30 करोड़ 15 लाख के साथ तीसरे स्थान पर है।

यह भी पढ़ें:नया गाना : सोनाक्षी ने कुछ हासिल न कर पाने का दर्द यूं बयां किया

हालांकि नाम शबाना , सोनाक्षी की अकीरा , विद्या की कहानी 2 , रानी मुखर्जी की मर्दानी और अनुष्का शर्मा की एन एच 10 से आगे है।