Move to Jagran APP

अमिताभ बच्चन और स्मिता पाटिल के इस फिल्म की होगी सिनेमा'घर वापसी'

मुंबई में 21 मई को इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गजों के आने की उम्मीद है।

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Tue, 16 May 2017 06:16 PM (IST)
Hero Image
अमिताभ बच्चन और स्मिता पाटिल के इस फिल्म की होगी सिनेमा'घर वापसी'
मुंबई। करीब 35 साल सिनेमा के परदे पर दर्शकों की पसंद बनी अमिताभ बच्चन, स्मिता पाटिल और शशि कपूर स्टारर फिल्म ' नमक हलाल ' को एक बार फिर बड़े परदे पर रिलीज़ किया जा रहा है।

फिल्म के 35 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में नमक हलाल को फिर से सिनेमाघरों में उतारने का फैसला किया गया है। फिल्म पूरे देश में रिलीज़ की जायेगी। उसे पहले मुंबई में 21 मई को इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गजों के आने की उम्मीद है। प्रकाश मेहरा डायरेक्टेड इस फिल्म को हिंदी सिनेमा की कुछ मनोरंजक फिल्मों में माना जाता है। फिल्म के ' दद्दू तुम.... , अर्जुन सिंह वल्द भीम सिंह वल्द दशरथ सिंह , जैसे डायलॉग काफी फेमस हुए थे। इसी फिल्म में अमिताभ बच्चन की अंग्रेजी में की गई क्रिकेट की नॉन-स्टॉप कमेंट्री आज भी सबको याद है। बप्पी लाहिरी के म्यूजिक में इस फिल्म का गाना ' आज रपट जाए तो...' और ' पग घुंगरू बाँध...' सुपरहिट रहा था।इस फिल्म में परवीन बॉबी , वहीदा रहमान और रंजीत भी थे।

यह भी पढ़ें:Exclusive: शोले में जिनको गब्बर बनना था, बने नहीं, चेक आज भी उन्हीं के पास है 

 

 पीवीआर पिच्चर्स के सीईओ कमल ज्ञानचंदानी के मुतबिक आम दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए प्राइवेट स्क्रीन्स भी बुक कर सकते हैं।