सनी लियोन की एडल्ट वेबसाइट पर बैन लगाने के लिए काशी से उठेगी आवाज
'हिंदू जनजागरण समीति' ने सनी लियोन की एडल्ट कंटेंट वेबसाइट पर बैन लगाने के लिए मोर्चा खोल जिया है।
By Suchi SinhaEdited By: Updated: Tue, 06 Sep 2016 03:10 PM (IST)
नई दिल्ली। सनी लियोन की एडल्ट कंटेंट वेबसाइट अब 'हिंदू जनजागरण समीति' के निशाने पर है। ये संस्था इस पोर्टल पर पूरी तरह से बैन लगाया जाए, जिसके लिए इस समिति के कार्यकर्ता 10 सितंबर से एक राष्ट्रीय कैम्पेन लॉन्च करने वाले है जिसकी शुरूआत काशी के शास्त्री घाट से होगी।
सिद्धू की बिंदास बेटी की ये फोटोज सोशल मीडिया पर हुई वायरल संस्था का हेडक्वार्टर गोआ में है लेकिन 'हिंदुस्तान टाइम्स' के मुताबिक काशी को इसलिए चुना गया है क्योंकि यह भारत की सांस्कृतिक राजधानी है। संगठन से जुड़े निलेश सिंगबल ने बताया, 'हम कोशिश में हैं कि लोकल समर्थन भी हमारे कैम्पेन से जुड़े। हम यह संदेश देना चाहते हैं कि ऐसे पोर्टल भारतीय संस्कृति के लिए एक चुनौती हैंं। हम चाहते हैं कि सरकार इस साईट पर पूर्ण रूप से बैन लगाए।'lतस्वीरें: अजय देवगन, संजय दत्त की तरह बिपाशा के पति ने भी बनवाया ये टैटू
सनी की ही वेबसाइट क्यों? यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'भारत में ज्यादातर लोग पॉर्न स्टार्स को नाम से नहीं जानते हैं। जिस तरह से सनी की लोकप्रियता बढ़ रही है, यह भारतीय संस्कृति के लिहाज से खतरनाक है।' उन्होंने माना कि सनी के नाम से भारतीय लोग खूब सर्च करते हैं। वैसे उनका कहना रहा है कि ऐसे कंटेंट वाली सभी वेबसाइट्स बैन होना चाहिए। वे इस दिशा में बड़ा कदम उठाने की अोर अग्रसर हैं।