'हां मैं गरीब हूं, लेकिन किसी का खून तो नहीं किया है'
फिल्म इंडस्ट्री के सबसे काबिल कलाकारों में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर टि्वटर पर भद्दे कमेंट्स किए जा रहे हैं। इसकी प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा है, 'हां! मैं गरीब हूं, लेकिन किसी का खून तो नहीं किया है।' दरअसल टि्वटर पर किसी ने नवाजुद्दीन की फोटो लगाकर गरीब आदमी नाम
By Monika SharmaEdited By: Updated: Sat, 21 Feb 2015 09:36 AM (IST)
मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री के सबसे काबिल कलाकारों में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर टि्वटर पर भद्दे कमेंट्स किए जा रहे हैं। इसकी प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा है, 'हां! मैं गरीब हूं, लेकिन किसी का खून तो नहीं किया है।'
क्या कपिल देव के रोल के लिए हां कहेंगे अर्जुन कपूर! दरअसल टि्वटर पर किसी ने नवाजुद्दीन की फोटो लगाकर गरीब आदमी नाम से एक हैंडल बनाया है जिस पर कई लोगों ने कमेंट किए हैं। इन कमेंट्स में नवाजुद्दीन का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। इस हैंडल के बारे में नवाज ने कहा, 'हां! मैं गरीब आदमी हूं। और आखिर वो मुझे गरीब आदमी ही तो कह रहे हैं कोई खूनी तो नहीं कह रहा। मुझे क्यों शर्मिंदा होना चाहिए। शर्मिंदा तो उसे होना चाहिए जिसका दिमाग इस हैंडल के पीछे है और उन्हें होना चाहिए जो लोग जातिवादी और भद्दे कमेंट कर रहे हैं।'
नवाज ने अपने कई इंटरव्यूज में इस बात को स्वीकारा है कि गरीबी में उन्हें वॉचमैन की नौकरी करनी पड़ी थी। इस बारे में उन्होंने कहा, 'इसका क्या मतलब है। हर किसी का एक अतीत होता है। हां! हम पहले गरीब थे। लेकिन अब हालात ठीक है। आपको जो कहना हो कहें, लेकिन आप मेरे टैलेंट पर सवाल नहीं उठा सकते। मैंने अपनी अभिनय क्षमताओं का उपयोग किया और आज मैं यहां पर हूं।'तो यहां मनाया रणबीर-कट्रीना ने वैलेंटाइंस डे!
नवाजुद्दीन की फिल्म 'बदलापुर' शुक्रवार को ही रिलीज हुई है और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। नवाजुद्दीन ने जिन फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है उसमें से प्रमुख हैं 'ब्लैक फ्राइडे', 'न्यूयॉर्क', 'पीपली लाइव', 'कहानी', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'द लंचबॉक्स'। नवाजुद्दीन को उनके असाधारण अभिनय कौशल के लिए बॉलीवुड में हाथोंहाथ लिया गया है और कई अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों में भी उन्हें रोल मिलने की चर्चा होती रहती है। नवाजुद्दीन 'बदलापुर' के अलावा, शाहरुख खान के साथ 'रईस', सलमान खान के साथ 'बजरंगी भाईजान' और संभवत: शाहिद कपूर के साथ 'फर्जी' में नजर आने वाले हैं। जब उनसे पूछा गया कि वे फिल्मों में काम करने से पहले रोल देखते हैं या फिर स्टार्स? तो उन्होंने कहा, 'बड़े प्रोडक्शन में एक्टिंग से मुझे ज्यादा दर्शकों तक पहुंचने का मौका मिलता है। इससे हो सकता है कि सलमान के कुछ फैन्स 'घूमकेतु' जैसी मेरी छोटी-सी फिल्म देखने के लिए आएं। क्या यह अच्छी बात नहीं होगी?''प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग में सोनम हुई घायल