सिर्फ ग्रे शेड ही करना है : नवाजुद्दीन
मुंबई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। वे किरदारों को अलग रंग प्रदान करते हैं। 'किक' में वे बैड मैन की भूमिका में हैं। आगे 'बदलापुर' में भी वे ग्रे शेड में दिखेंगे। वे कहते हैं, 'मुझे सीधे और सपाट रोल पसंद नहीं हैं। मेरे दिमाग में पॉजिटिव या नेगेटिव रोल घुसते ही नहीं।
By Edited By: Updated: Fri, 11 Jul 2014 08:48 AM (IST)
मुंबई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। वे किरदारों को अलग रंग प्रदान करते हैं। 'किक' में वे बैड मैन की भूमिका में हैं। आगे 'बदलापुर' में भी वे ग्रे शेड में दिखेंगे। वे कहते हैं, 'मुझे सीधे और सपाट रोल पसंद नहीं हैं। मेरे दिमाग में पॉजिटिव या नेगेटिव रोल घुसते ही नहीं। लिहाजा वैसे ऑफर विनम्रता पूर्वक मना कर देता हूं।
रोचक बात यह है कि बड़े बैनर व फिल्मकार मुझे ग्रे शेड वाले किरदार ही ऑफर करते हैं। यही वजह है कि 'तलाश', 'कहानी', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' या फिर 'किक' के किरदार ही अदाकारी करने के लिए मुझमें किक लाते हैं। इसको लेकर मैं काफी दृढ़ प्रतिज्ञ हूं। वैसा न होने पर सामने कितना भी बड़ा निर्माण हाउस क्यों न हो, मेरे लिए हां कहना मुश्किल होगा।'