Move to Jagran APP

'बाबूमोशाय बंदूकबाज़' का हिट पर निशाना, दो दिन में कमा लिये इतने करोड़

शुक्रवार को ही नवाज़ ने ट्वीट करके फ़िल्म के बजट की जानकारी दी थी, जिसके मुताबिक़ 'बाबूमोशाय बंदूकबाज़' को बनाने में 5 करोड़ का ख़र्च आया है।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Mon, 28 Aug 2017 08:57 AM (IST)
Hero Image
'बाबूमोशाय बंदूकबाज़' का हिट पर निशाना, दो दिन में कमा लिये इतने करोड़
मुंबई। नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की ताज़ा रिलीज़ फ़िल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज़' को बॉक्स ऑफ़िस पर ठीकठाक शुरुआत मिली है। शुक्रवार को रिलीज़ हुई फ़िल्म ने 2.05 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जबकि दूसरे दिन शनिवार को 'बाबूमोशाय बंदूकबाज़' सिनेमाघरों में स्थिर बनी रही और लगभग 2 करोड़ (अंतिम आंकड़ा नहीं) का कलेक्शन किया, जिसके साथ नवाज़ की फ़िल्म का दो दिन का कलेक्शन लगभग 4 करोड़ हो गया है। 

वैसे तो ये आंकड़ा बहुत प्रेस्टिजियस नहीं है, लेकिन अगर फ़िल्म के बजट के मद्देनज़र बात करें तो 'बाबूमोशाय बंदूकबाज़' सफलता के रास्ते पर चल पड़ी है। शुक्रवार को ही नवाज़ ने ट्वीट करके फ़िल्म के बजट की जानकारी दी थी, जिसके मुताबिक़ 'बाबूमोशाय बंदूकबाज़' को बनाने में 5 करोड़ का ख़र्च आया है, जिसमें पब्लिसिटी और एडवरटाइज़िंग भी शामिल है। ज़ाहिर है कि ओपनिंग वीकेंड गुज़रते-गुज़रते फ़िल्म फ़ायदे में आ जाएगी।

यह भी पढ़ें: A Gentleman का बॉक्स ऑफ़िस पर बुरा हाल, दूसरे दिन मामूली उछाल

इसलिए पहले दिन के कलेक्शन के बाद नवाज़ ने अपने फैंस का उनके सपोर्ट के लिए शुक्रिया भी अदा किया। साथ में #BabumoshaiCosts3Cr लिखकर फ़िल्म की कामयाबी का दावा भी किया गया।

यह भी पढ़ें: इन सितारों ने मिलकर सेलेब्रेट किया नेहा धूपिया का जन्म दिन, देखें तस्वीरें

'बाबूमोशाय बंदूकबाज़' को कुशान नंदी ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है। कांट्रेक्ट किलर की इस लव स्टोरी में बिदिता बाग ने फ़ीमेल लीड रोल प्ले किया। नवाज़ की इस साल ये पांचवीं रिलीज़ है। 'रईस' में शाह रुख़ ख़ान, 'मुन्ना माइकल' में टाइगर श्रॉफ़ और 'मॉम' में उन्होंने श्रीदेवी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया, जबकि 'हरामखोर' और 'बाबूमोशाय बंदूकबाज़' में नवाज़ सोलो लीड रोल में हैं।