कान्स में पुरस्कृत हुई नीरज घेवन की फिल्म 'मसान'
भारतीय फिल्मकार नीरज घेवन की फिल्म मसान को फिल्म आलोचकों के अंतरराराष्ट्रीय महासंघ (एफआइपीआरइएससीआइ) द्वारा पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार शनिवार को कान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में दिया गया।
By Sachin kEdited By: Updated: Sun, 24 May 2015 08:30 AM (IST)
कान्स। भारतीय फिल्मकार नीरज घेवन की फिल्म 'मसान' को फिल्म आलोचकों के अंतरराराष्ट्रीय महासंघ (एफआइपीआरइएससीआइ) ने पुरस्कृत किया गया। ये पुरस्कार शनिवार को कान्स में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में दिया गया।
'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल! फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट वाराणसी के कुछ समूहों को लेकर लिखी गई है। फिल्म में रिचा चड्ढा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यहां स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म ने लोगों को काफी आकर्षित किया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली इस बड़ी सफलता से पूरी टीम खासा उत्साहित है।कैलाश खेर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
फिल्म के पुरस्कृत होने के बाद घेवन ने ट्वीट कर कहा कि इसका भारतीयों को लंबे समय से इंतजार था।
नीरज ने आगे बताया कि उन्हें सबसे प्रॉमिसिंग न्यू कमर का दर्जा मिला है। इसके साथ ही उन्होंने अनुराग कश्यप का शुक्रिया अदा किया जिनसे उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है। नीरज ने ट्वीट किया, 'भारत के लिए दूसरा अवॉर्ड। सबसे प्रॉमिसिंग न्यू कमर। देखिए अनुराग कश्यप, आपने जो सिखाया, उससे मुझे क्या मिला।' साथ ही नीरज ने सर्टिफिकेट की फोटो भी पोस्ट की। घेवन की फिल्म को मिली इस सफलता को लेकर बालीवुड में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है।देखिए, कब-कब डबल रोल में नजर आए बॉलीवुड सितारे