धोनी बायोपिक को लेकर गौतम गंभीर के ट्वीट पर नीरज पांडेय का जवाब
नीरज की डायरेक्टोरियल फिल्म 'अ वेडनेसडे' में आतंकवाद के मुद्दे को उठाया गया था। वहीं 'बेबी' भी सरहद पार से आ रहे आतंकवाद को हाइलाइट करने वाली फिल्म थी।
मुंबई। 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' के निर्देशक नीरज पांडेय ने क्रिकेटर गौतम गंभीर को जवाब दिया है। गौतम ने किसी क्रिकेटर पर बनने वाली बायोपिक फिल्मों को गैरजरूरी बताते हुए कहा था, कि शहीद जवानों पर फिल्में बननी चाहिए।
जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में आर्मी बेस पर हुए हमले पर रोष जताते हुए गौतम ने ट्वीट करके कहा था, कि किसी क्रिकेटर से ज्यादा 17 शहीदों पर बायोपिक बननी चाहिए। अपने मुल्क के लिए जान देने वाले नौजवान से बेहतर प्रेरणा दूसरी नहीं हो सकती।गौतम गंभीर के इस ट्वीट के जवाब में निर्देशक नीरज पांडेय ने कहा है- ‘‘मैंने दोनों पर फिल्में बनाई हैं। हम कहानी कहते हैं। ऐसा नहीं है कि हर फिल्म किसी विशेष विषय पर आधारित हो। मुझे लगता है कि कहानी कहने के क्रम में हमें हर चीज की बात करनी होगी।’’ नीरज ने आगे कहा- ‘‘यह कहानी हमारे अंदर के नायक की कहानी है। ये कहानी प्रेरणादायक है। वैसे एमएस धोनी खुद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। इससे आपके सवालों का जवाब मिल गया होगा।’’These 17 martyrs deserv a biopic rather dan any cricketer. No better inspiration dan a young man sacrificing his life 4 his country.
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 19, 2016
इत्तेफाक के लिए करण जौहर ने सोनाक्षी सिन्हा पर लगाई ये पाबंदी
वैसे नीरज की डायरेक्टोरियल फिल्म 'अ वेडनेसडे' में आतंकवाद के मुद्दे को उठाया गया था। वहीं 'बेबी' भी सरहद पार से आ रहे आतंकवाद को हाइलाइट करने वाली फिल्म थी। एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी 30 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत धोनी के किरदार में हैं।
ये फिल्मी नाम ही बन गए हैं इन स्टार्स की पहचान, देखें तस्वीरें