Move to Jagran APP

धोनी बायोपिक को लेकर गौतम गंभीर के ट्वीट पर नीरज पांडेय का जवाब

नीरज की डायरेक्टोरियल फिल्म 'अ वेडनेसडे' में आतंकवाद के मुद्दे को उठाया गया था। वहीं 'बेबी' भी सरहद पार से आ रहे आतंकवाद को हाइलाइट करने वाली फिल्म थी।

By Manoj KumarEdited By: Updated: Thu, 22 Sep 2016 11:19 AM (IST)
Hero Image

मुंबई। 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' के निर्देशक नीरज पांडेय ने क्रिकेटर गौतम गंभीर को जवाब दिया है। गौतम ने किसी क्रिकेटर पर बनने वाली बायोपिक फिल्मों को गैरजरूरी बताते हुए कहा था, कि शहीद जवानों पर फिल्में बननी चाहिए।

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में आर्मी बेस पर हुए हमले पर रोष जताते हुए गौतम ने ट्वीट करके कहा था, कि किसी क्रिकेटर से ज्यादा 17 शहीदों पर बायोपिक बननी चाहिए। अपने मुल्क के लिए जान देने वाले नौजवान से बेहतर प्रेरणा दूसरी नहीं हो सकती।

देखें धोनी की फिल्म का नया गाना हर गली में धोनी है

गौतम गंभीर के इस ट्वीट के जवाब में निर्देशक नीरज पांडेय ने कहा है- ‘‘मैंने दोनों पर फिल्में बनाई हैं। हम कहानी कहते हैं। ऐसा नहीं है कि हर फिल्म किसी विशेष विषय पर आधारित हो। मुझे लगता है कि कहानी कहने के क्रम में हमें हर चीज की बात करनी होगी।’’ नीरज ने आगे कहा- ‘‘यह कहानी हमारे अंदर के नायक की कहानी है। ये कहानी प्रेरणादायक है। वैसे एमएस धोनी खुद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। इससे आपके सवालों का जवाब मिल गया होगा।’’

इत्तेफाक के लिए करण जौहर ने सोनाक्षी सिन्हा पर लगाई ये पाबंदी

वैसे नीरज की डायरेक्टोरियल फिल्म 'अ वेडनेसडे' में आतंकवाद के मुद्दे को उठाया गया था। वहीं 'बेबी' भी सरहद पार से आ रहे आतंकवाद को हाइलाइट करने वाली फिल्म थी। एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी 30 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत धोनी के किरदार में हैं।

ये फिल्मी नाम ही बन गए हैं इन स्टार्स की पहचान, देखें तस्वीरें