बैंगिस्तान: गंभीर मुद्दे पर बनी फनी फिल्म
फिल्म 'बैंगिस्तान' एक कॉमेडी फिल्म है। इसकी कहानी दो ऐसे आतंकवादियों की है जो दूसरी कम्यूनिटी को खत्म करने के लिए एक-दूसरे का धर्म बदल लेते हैं।
By Tilak RajEdited By: Updated: Thu, 23 Jul 2015 07:58 AM (IST)
मुंबई। फिल्म 'बैंगिस्तान' एक कॉमेडी फिल्म है। इसकी कहानी दो ऐसे आतंकवादियों की है जो दूसरी कम्यूनिटी को खत्म करने के लिए एक-दूसरे का धर्म बदल लेते हैं।
क्या 'बजरंगी भाईजान' का मुनाफा किसानों को देंगे सलमान? फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का निर्देशन करण अंशुमन ने किया है। फिल्म में पुलकित सम्राट ने भी काम किया है। फिल्म 31 जुलाई को रिलीज होगी।'बजरंगी भाईजान' ने पांच दिन में कमा लिए 150 करोड़
रितेश देशमुख ने इस फिल्म के लिए कहा है कि इसमें असाधारण मौकों को साधारण तौर पर पेश किया गया है।यही इस फिल्म की खासियत है।देखें, जेम्स बॉन्ड की फिल्म 'स्पेक्टर' का रोमांचक ट्रेलर लॉन्च
वहीं पुलकित ने कहा, 'स्क्रिप्ट बहुत ही अच्छी है। बढ़िया तरीके से इसे लिखा गया है। एक गंभीर मुद्दे को फनी ढंग से पेश किया गया है।'