अक्षय कुमार की 'एयरलिफ्ट' कराएगी भारतीय होने पर गर्व
फिल्म की कहानी 1990 की सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें अक्षय एक कुवैती बिजनेसमैन रंजीत का किरदार निभा रहे हैं।
By Tilak RajEdited By: Updated: Sat, 09 Jan 2016 12:20 PM (IST)
मुंबई। अक्षय कुमार पिछले कुछ समय से बहुत अलग तरह की बढि़या स्क्रिप्ट वाली फिल्में बना रहे हैं। 'हॉलीडे', 'बेबी' और 'गब्बर इज बैक' कुछ इसी तरह की फिल्में हैं। अब अक्षय लेकर आ रहे हैं फिल्म 'एयरलिफ्ट'।
आलिया भट्ट ने बिखेरा जादू, 50 मिलियन बार देखा गया 'समझावा अनप्लग्ड' गणतंत्र दिवस के ठीक पहले रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'एयरलिफ्ट'। 1990-91 में इराक-कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत में फंसे भारतीय की दास्तां है 'एयरलिफ्ट'। भारतीयों को वहां से वापस भारत लाने की कहानी इस फिल्म का आधार है।मुंबई पुलिस ने आमिर और शाहरुख की सुरक्षा में कटौती की
फिल्म में अक्षय के साथ नजर आएंगी 'लंच बॉक्स' स्टार निम्रत कौर। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इसे सोशल मीडिया पर सराहा भी जा रहा है। अच्छी बात यह है कि इस फिल्म की रिलीज से पहले ही अक्षय को हिन्दी फिल्म जगत के उनके दोस्तों की ओर से बधाइयां मिलना शुरू हो गई है।VIDEO : श्रद्धा कपूर का ये हैरतअंगेज कारनामा देख रह जाएंगे दंग
एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में अक्षय को ट्वीट कर कहा था कि मुझे बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार है। आप इस फिल्म में अच्छे लग रहे हैं। यह फिल्म 22 जनवरी को रिलीज होना संभावित है।कहानी
फिल्म की कहानी 1990 की सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें अक्षय एक कुवैती बिजनेसमैन रंजीत का किरदार निभा रहे हैं। रंजीत को जब पता चलता है कि उसके लोग खतरे में हैं तो वो कुवैत में फंसे 1,70,000 भारतीयों को सुरक्षित निकालने की राह तलाशने में जुट जाता है। रंजीत की मदद से यह भारतीय इराकी हमले से बच निकलते हैं और कई किलोमीटर का सफर तय करके अम्माम पहुंचते हैं।
फिल्म की कहानी 1990 की सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें अक्षय एक कुवैती बिजनेसमैन रंजीत का किरदार निभा रहे हैं। रंजीत को जब पता चलता है कि उसके लोग खतरे में हैं तो वो कुवैत में फंसे 1,70,000 भारतीयों को सुरक्षित निकालने की राह तलाशने में जुट जाता है। रंजीत की मदद से यह भारतीय इराकी हमले से बच निकलते हैं और कई किलोमीटर का सफर तय करके अम्माम पहुंचते हैं।