हिंदी मीडियम के इस गाने का टाइटल Suit Suit, सुनिये और कहिये नाम में क्या रखा है
इंडियन एजुकेशन सिस्टम पर तंज कसती ये फिल्म 2015 में आई मलयालम फिल्म साल्ट मैंगो ट्री ' का हिंदी रिमेक है। मलयालम की ये फिल्म भी बांग्ला फिल्म रामधनु का रिमेक थी।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Thu, 13 Apr 2017 05:30 PM (IST)
मुंबई। भारत के इरफ़ान और पाकिस्तान की सबा कमर की फिल्म 'हिंदी मीडियम' आजकल जमकर चर्चा में है। मामला भाषाई है, लगता है इसलिए फिल्म के प्रमोशन में भी हिंदी-इंग्लिश का घालमेल किया जा रहा है।
साकेत चौधरी निर्देशित फिल्म हिंदी मीडियम का नया गाना आज रिलीज़ किया गया है। पर गाने के टाइटल को लेकर एक ट्विस्ट है। गाने का नाम ' सूट सूट' लेकिन ये अंग्रेजी वाला सूट नहीं बल्कि पंजाबी वाला सूट है जिसकी पूरी लाइन है - तेनु सूट सूट करदा ' . पंजाब के जाने माने सिंगर गुरू रंधावा ने अर्जुन के साथ मिल कर इसे गाया है और रजत नागपाल के साथ मिल कर म्यूजिक कंपोज किया है। इतना ही नहीं के वीडियो में भी वो नज़र आ रहे हैं। हिंदी मीडियम , हाई-प्रोफ़ाइल समाज में बने रहने के लिए एक मीडियम क्लास परिवार की ऐसी कहानी है , जिसमें माँ बाप मिलकर अपने बच्चे को अंग्रेजी मीडियम के स्कूल में दाखिला दिलवाने की कोशिश में हैं।यह भी पढ़ें:प्रियंका का फिर जुड़ेगा National Award विजेता के साथ ये मराठी कनेक्शन
नए गाने को आप यहां देख/ सुन सकते हैं-
इंडियन एजुकेशन सिस्टम पर तंज कसती ये फिल्म 2015 में आई मलयालम फिल्म साल्ट मैंगो ट्री ' का हिंदी रिमेक है। मलयालम की ये फिल्म भी बांग्ला फिल्म रामधनु का रिमेक थी। हिंदी मीडियम 12 मई को रिलीज़ हो रही है।