नया गाना : सोनाक्षी ने कुछ हासिल न कर पाने का दर्द यूं बयां किया
पाकिस्तानी लेखक सबा इम्तियाज़ की किताब पर आधारित इस फिल्म में सोनाक्षी के साथ पूरब कोहली और कनन गिल भी हैं। फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज़ होगी।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Fri, 07 Apr 2017 12:50 PM (IST)
मुंबई। अपने फिल्मी करियर में डांस, रोमांस और मारधाड़ करने वाली सोनाक्षी सिन्हा अब इंटेंस इमोशन के जरिये अपनी एक्टिंग स्किल्स दिखाना चाहती हैं और इसका एक नमूना उन्होंने फिल्म नूर के नए गाने में पेश करने की कोशिश की है।
सुनील सिप्पी की फिल्म नूर का नया गाना रिलीज़ किया गया है। " है ज़रूरी ' नाम के इस गाने में सोनाक्षी के कई तरह के इमोशंस दिखाई दे रहे हैं। गाने में दर्द भी है और कुछ हासिल न कर पाने का मलाल भी। इस गाने में नूर बनी सोनाक्षी को अपनी भावनाओं को एक डायरी में लिखते हुए देखा जा सकता है , जिसे 'मुंबई यू आर किलिंग मी ' का टायटल दिया गया है। मनोज मुन्तशिर के लिखे इस गाने को अमाल मलिक ने कंपोज किया और प्रकृति कक्कड़ ने गाया है।यह भी पढ़ें:Exclusive: भट्ट खेमे में पहुंचे संजय दत्त, क्या है कोई फिल्मी चक्कर
इस गाने को आप यहां क्लिक कर देख सकते हैं -
पॉजीटिव लाइफ की तरफ प्रोजेक्ट किये जाने वाले इस गाने में नूर के कई शेड्स भी दिखाए गए हैं। पाकिस्तानी लेखक सबा इम्तियाज़ की किताब पर आधारित इस फिल्म में सोनाक्षी के साथ पूरब कोहली और कनन गिल भी हैं। फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज़ होगी।