Move to Jagran APP

केम छो गुजरात...गरबा करने आ रहे हैं शाहरुख़ खान !

अपने डायलॉग्स के कारण पहले से ही चर्चा में चल रही रईस के इस गाने में भी एक डायलॉग रखा गया है। शाहरुख़ खान कहते हैं - " अगर कटने का डर होता ना , तो पतंग नहीं चढ़ाता। फिरकी पकड़ता। "

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Mon, 09 Jan 2017 06:11 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। चाहे ' लैला ' से अकेले मिलना हो या अपनी ' जालिमा ' के इश्क़ में डूब जाना हो , रईस आलम यानि शाहरुख़ खान हर बात के लिए तैयार रहते हैं और अब जब उत्तरायण ( मकर संक्राति) नजदीक आ रहा है तो किंग खान गुजरात सहित पूरी दुनिया के लिए गरबा खेलने आ रहे हैं।

दरअसल बात हो रही है शाहरुख़ खान और माहिरा खान स्टारर फिल्म रईस की , जो 25 जनवरी को रिलीज़ हो रही है और फिल्म के प्रमोशन के लिए किंग खान ने इन दिनों कमर कस ली है। उनके इसी प्रमोशन के तहत अब फिल्म रईस का गरबा रिलीज़ होने जा रहा है। ख़बर है कि रईस के लिए इस मकर संक्राति पर ' उड़ी उड़ी ' नाम से एक गाना रिलीज़ किया जा रहा है। जिसमें पहली बार आप बड़े परदे पर शाहरुख़ खान को गरबा खेलते हुए देख सकेंगे। दरअसल फिल्म का बैकड्रॉप गुजरात से ही जुड़ा हुआ है।

ये क्या बोल गए कमल हसन - "...बिरयानी पर भी बैन लगा दो'

शाहरुख़ खान फिल्म में शराब माफिया का किरदार निभा रहे हैं। इसी कारण निर्माताओं ने गुजरात के इस पारंपरिक डांस को गाने के रूप में लाने का फैसला किया है। निर्देशक राहुल ढोलकिया के मुताबिक गरबा के साथ गाना यूं ही नहीं डाला गया है बल्कि ये फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाता है। ' उड़ी उड़ी को राम संपत ने कंपोज किया है और जावेद अख्तर ने लिखा है। गरबा की धुन पर आपको झूमने पर मजबूर कर देने के लिए सुखविंदर सिंह , भूमि त्रिवेदी और करसन सगाथिया ने इसे गाया है।

अलगाव के बाद पहली बार मलाइका संग रिश्ते पर बोले अरबाज़

अपने डायलॉग्स के कारण पहले से ही चर्चा में चल रही रईस के इस गाने में भी एक डायलॉग रखा गया है। शाहरुख़ खान कहते हैं - " अगर कटने का डर होता ना , तो पतंग नहीं चढ़ाता। फिरकी पकड़ता। "