Move to Jagran APP

ऑनर किलिंग पर आधारित है फिल्म 'एनएच 10'

अभिनेत्री से निर्माता बनी अनुष्का शर्मा ने अपनी फिल्म 'एनएच 10' की कहानी का सस्पेंस अभी तक बरकरार रखा है, लेकिन खबर है कि उनकी फिल्म ऑनर किलिंग जैसी सामाजिक बुराई पर आधारित है।

By Test1 Test1Edited By: Updated: Mon, 09 Mar 2015 03:36 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। अभिनेत्री से निर्माता बनी अनुष्का शर्मा ने अपनी फिल्म 'एनएच 10' की कहानी का सस्पेंस अभी तक बरकरार रखा है, लेकिन खबर है कि उनकी फिल्म 'ऑनर किलिंग' जैसी सामाजिक बुराई पर आधारित है।

'एनएच 10' के मुख्य विलेन दर्शन कुमार अपनी ही बहन पर जानलेवा हमला करते दिखाए गए हैं, क्योंकि उनकी बहन ने घरवालों की इच्छा के विरुद्ध दूसरी जाति में शादी की है।

हाल के दिनों में लगातार विवादों में रहे केंद्रीय फिल्म प्रमाणण बोर्ड ने इस फिल्म के दृश्यों पर भी आपत्ति जताई है और हिंसा के दृश्यों को कम करने को कहा है।

लेकिन निर्देशक ने यह कहते हुए कि वे दृश्य ही फिल्म की जान है, किसी तरह सेंसर बोर्ड को मना लिया। आखिरकार फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट देकर सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया।

अनुष्का शर्मा और नील भूपालम की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म 'एनएच 10' 13 मार्च को रिलीज होगी।

इस एक्ट्रेस को न्यूड रहना है...

पहले 'दिलवाले' और फिर 'रईस'...

शाहिद कपूर को है दुआओं की...