Move to Jagran APP

वरुण धवन को नहीं बनना यो यो हनी सिंह की तरह...

बॉलीवुड एक्‍टर वरुण धवन एक टैलेंटेड एक्‍टर ही नहीं अच्‍छे सिंगर भी हैं। वरुण धवन अपनी अगामी फिल्‍म 'एबीसीडी 2' में रैप भी किया है। लेकिन वरुण का कहना है कि वह फुल टाइम सिंगर बनने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। यानी वरुण धवन यो यो हनी सिंह

By Tilak RajEdited By: Updated: Thu, 21 May 2015 01:37 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन एक टैलेंटेड एक्टर ही नहीं अच्छे सिंगर भी हैं। वरुण धवन अपनी अगामी फिल्म 'एबीसीडी 2' में रैप भी किया है। लेकिन वरुण का कहना है कि वह फुल टाइम सिंगर बनने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। यानी वरुण धवन यो यो हनी सिंह की तरह बतौर रैपर अपना नाम नहीं कमाना चाहते।

रिचा चड्ढा की फिल्म ने कान्स फेस्टिवल में बढ़ाया भारत का मान

वरुण धवन इन दिनों फिल्म 'एबीसीडी 2' की प्रमोशन में जुटे हुए हैं। हाल ही में वह फिल्म को प्रमोट करने के लिए एक रेडियो स्टेशन पहुंचे। यहां वरुण से पूछा गया कि क्या आप कभी रैपर या सिंगर के रूप में भी दिखाई देंगे। तो उन्होंने कहा, 'नहीं, ऐसा बिल्कुल नहीं है। मुझे लगता है कि रैपिंग अभिव्यक्ति का एक जरिया है। फिल्म 'एबीसीडी 2' के अलावा मैंने 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में भी सचिन और जिगर के साथ काम किया था।' सचिन और जिगर ने ही 'एबीसीडी 2' में म्यूजिक दिया है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा बिता रहे आलिया भट्ट के घर रातें!

जब वरुण से पूछा गया कि डांस पर आधारित थ्री डी फिल्म 'एबीसीडी 2' में रैप डालने के पीछे क्या वजह रही, तो उन्होंने कहा, 'देखिए, मैं एक पंजाबी हूं और हमारी इस फिल्म में हर संस्कृति और धर्म के लोगों के लिए कुछ न कुछ है। इस फिल्म में गुजरातियों, महाराष्ट्रियन और दूसरी संस्कृति के लोगों के लिए भी बहुत कुछ है। मैं चाहता था कि कुछ पंजाबियों के लिए भी इसमें हो। मुझे पता है कि उत्तर भारतीयों को रैप बहुत पसंद आता है, इसलिए हमनें इसमें रैप शामिल किया है।'

ट्विटर पर सोनम का उड़ा मजाक, किसी ने चिडि़या तो किसी ने कहा गोभी

फिल्म 'एबीसीडी 2' साल 2013 में आई 'एनी बॉडी कैन डांस' का सीक्वल है। इस फिल्म को कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा डायरेक्टर कर रहे हैं और यह 19 जून को रिलीज होगी।