राम गोपाल वर्मा फिर मुश्किल में, गैर-जमानती वारंट हुआ जारी
हाल ही में सनी लियोनी को लेकर उनके एक ट्वीट पर काफी हंगामा हुआ था और उनपर एफआईआर तक दर्ज की गयी थी।
By Hirendra JEdited By: Updated: Wed, 26 Apr 2017 10:32 AM (IST)
मुंबई। राम गोपाल वर्मा की फ़िल्म 'सरकार 3' रिलीज़ को तैयार है। लेकिन, कमाल की बात यह है कि इस फ़िल्म या फिल्म में लीड रोल कर रहे अमिताभ बच्चन के बजाय सुर्खियां राम गोपाल वर्मा के हिस्से में हैं। कहा जा सकता है कि वर्मा इंडस्ट्री के सबसे विवादित डायरेक्टर्स में से हैं। ताज़ा मामला उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट को लेकर है।
ख़बर है कि औरंगाबाद मैजिस्ट्रेट कोर्ट की ओर से राम गोपाल वर्मा और निर्माता रोनी स्क्रूवाला के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है। उन पर साल 2009 में आई उनकी फ़िल्म 'अज्ञात' को लेकर कॉपीराइट चुराने का आरोप है। औरंगाबाद के रहने वाले मुस्ताक मोहसिन नाम के व्यक्ति ने यह दावा किया है कि फ़िल्म 'अज्ञात' की स्टोरी उनकी अपनी लिखी हुई मौलिक कहानी है, जबकि लेखक के रूप में नीलेश गिरकर और पुनीत गांधी को क्रेडिट दिया गया है।ये भी पढ़ें: सलमान के स्टाफ में चल रहा छंटनी का काम, कमिटमेंट तोड़ने वाले को कहा बाय-बाय
एक अंग्रेजी अख़बार से बात करते हुए मुस्ताक मोहसिन ने साफ़ कहा है कि उन्होंने यह कहानी राम गोपाल वर्मा को भेजी थी, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया था और बाद में जब उन्होंने फ़िल्म 'अज्ञात' देखी तो उन्हें समझ आया कि पूरी फ़िल्म उन्हीं की कहानी पर बेस्ड थी। इसलिए उन्होंने उन्हें लीगल नोटिस भेजा जिसके बाद दोनों को समन जारी किया गया। गौरतलब है कि हाल ही में सनी लियोनी को लेकर उनके एक ट्वीट पर काफी हंगामा हुआ था और उनपर एफआईआर तक दर्ज की गयी थी।