सुशांत सिंह राजपूत की एक-दो नहीं, बल्कि आ रही हैं इतनी सारी बड़ी फिल्में
सुशांत सिंह राजपूत के फैंस की तो बल्ले-बल्ले है, क्योंकि उनकी एक के बाद एक कई फिल्में आने वाली हैं। इनमें सबसे पहले धोनी पर बनी फिल्म रिलीज होने वाली है।
नई दिल्ली। टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से दर्शकों के दिलों में अपनी पक्की जगह बनाने वाले सुशांत सिंह राजपूत फिल्म जगत में भी तेजी से अपने पांव जमाते जा रहे हैं। अब तक आई उनकी सभी फिल्में दर्शकों को पसंद आई हैं, फिर चाहे वो 'काई पो चे', 'पीके' हो या फिर 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' और 'शुद्ध देसी रोमांस'। किसी भी फिल्म में चाहे रोल छोटा हो या बड़ा, सुशांत ने अपने अभिनय दर्शकों का दिल जीता ही है और अब तो उनके करियर की अब तक की सबसे अहम फिल्म आ रही है 'एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी', जो भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर बनी है और सुशांत इसमें उनकी भूमिका में नजर आएंगे।
ऐश्वर्या के साथ मतभेद पर बोले इमरान हाशमी, साथ काम करने से कर दिया था इंकार!
हालांकि आपको जानकर हैरान होगी कि सुशांत की एक-दो नहीं बल्कि छह बड़ी फिल्में आने वाली हैं। जी हां, 'आइएएनएस' से बातचीत में जब सुशांत से पूछा गया कि 'एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' के बाद वो क्या कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, पांच फिल्में हैं, एक की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसका टाइटल है 'राबता'। एक फिल्म होमी अदजानिया के साथ है। इसमें परिणीति चोपड़ा भी हैं। इसके बाद जैकलिन फर्नांडिस के साथ धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म है। 'चंदा मामा दूर के' नाम से एक स्पेस फिल्म भी है, वहीं एक एथलीट पर एक और बायोपिक भी है।'
लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर क्या कर रहे हैं अक्षय और हुमा कुरैशी?
'चंदा मामा दूर के' के बारे में सुशांत की मानें तो यह बॉलीवुड की पहली स्पेस फिल्म होनी चाहिए, क्योंकि इससे पहले उन्होंने इस तरह की कोई फिल्म नहीं देखी है। खैर, सुशांत के फैंस की तो बल्ले-बल्ले है, क्योंकि उनकी एक के बाद एक कई फिल्में आने वाली हैं। फिलहाल तो धोनी पर बनी फिल्म का सबको बेसब्री से इंतजार होगा, जो 30 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इसमें धोनी के पिता पान सिंह का किरदार निभा रहे अनुपम खेर भी हैं।
तस्वीरें: बॉलीवुड स्टार्स ने कहां-कहां बनवाएं हैं अपने सेक्सी टैटू