Move to Jagran APP

अब भूखे बच्‍चों को मिड-डे मील खिलाएंगे रणवीर सिंह!

बॉलीवुड एक्‍टर रणवीर सिंह ने अब भूखे गरीब बच्‍चों के पेट भरने का बीड़ा उठाया है। रणबीर ने हाल ही में एक विज्ञापन फिल्‍म की है, जिसमें वह गरीब और असहाय बच्‍चों के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। यह बेहद भावुक विज्ञापन है, जो एनजीओ अक्षय पात्रा फाउंडेशन के

By Tilak RajEdited By: Updated: Wed, 27 May 2015 11:10 AM (IST)
Hero Image

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने अब भूखे गरीब बच्चों के पेट भरने का बीड़ा उठाया है। रणबीर ने हाल ही में एक विज्ञापन फिल्म की है, जिसमें वह गरीब और असहाय बच्चों के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। यह बेहद भावुक विज्ञापन है, जो एनजीओ अक्षय पात्रा फाउंडेशन के अभियान 'इंडिया के हंगर की भूख' का हिस्सा है। यह संस्था सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले करीब एक करोड़ बच्चों को मिड-डे मील मुहैया कराती है।

सोनम कपूर के एक्स बॉयफ्रेंड से इश्क लड़ा रही हैं ईशा गुप्ता!

विज्ञापन फिल्म में दिखाया गया है कि रणवीर स्कूल के कुछ बच्चों के बैठे हैं और सेल्फी ले खींच रहे हैं। साथ ही रणवीर इसमें लोगों को सुविधाओं से वंचित बच्चों के लिए 750 रुपये दान देने का भी आग्रह कर रहे हैं। रणवीर का यह विज्ञापन 27 मई यानी आज लॉन्च होगा। बता दें कि रणबीर ने सुविधाओं से वंचित बच्चों का पेट भरने के लिए अपनी तरफ से मदद करनी शुरू कर दी है।

शाहरुख के बाद आमिर ने भी ट्वीट किया 'बजरंगी भाईजान' का फर्स्ट लुक

रणवीर ने पूरे साल तक दस हजार बच्चों को मीड-डे मील खिलाने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा, 'किसी भूखे बच्चे को खाना खिलाने और पढ़ाने से अच्छा कुछ नहीं हो सकता। मुझे बच्चों से बेहद प्यार है। खासतौर से सुविधाओं से वंचित बच्चों की मदद करना मुझे अच्छा लगता है। मुझे ऐसे बच्चों की मदद कर बहुत खुशी होती है। मुझे जब भी कोई ऐसा मौका मिलता है, तो मैं बढ़-चढ़कर उसका हिस्सा बनता हूं। मैं ऐसी स्थिति में हूं कि लोगों की मदद कर सकता हूं, इसके लिए मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं।'

सलमान खान की फिल्म 'हीरो' इस डेट को होगी रिलीज