Move to Jagran APP

परदेस में दो बाहुबलियों का मिलन , 500 करोड़ में होगा बड़ा धमाका

हाल ही में सिल्वेस्टर स्टेलॉन ने ' द एक्सपेंडेबलस ' सीरीज को आगे जारी नहीं रखने का फैसला किया था और माना जा रहा है कि वो इस फिल्म के लिए योजना बना रहे थे।

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Fri, 12 May 2017 12:53 PM (IST)
Hero Image
परदेस में दो बाहुबलियों का मिलन , 500 करोड़ में होगा बड़ा धमाका
मुंबई। एक अपने बाहुबल से दुनिया में धाक जमा चुका है और दूसरा अपने चपल मार्शल आर्ट्स के दांवपेंच से दुनिया को दीवाना। हम बात कर रहे हैं सिल्वेस्टर स्टेलॉन और चैकी चेन की। पहली बार दोनों एक साथ बड़े परदे पर आने को तैयार हुए हैं।

जी हां , हॉलीवुड में बनने जा रही इस एक्शन थ्रिलर का नाम होगा ' एक्स बगदाद ' और इस फिल्म के लिए चेन और सिल्वेस्टर ने कोलेबरेशन किया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ये फिल्म करीब 80 मिलियन डॉलर यानि 514 करोड़ रूपये की लागत से बनाई जायेगी। फिल्म की कहानी में सिल्वेस्टर और जैकी चेन स्पेशल फोर्स के ऐसे एक्स सोल्जर का किरदार निभा रहे हैं जिनका काम आम लोगों के एक समूह को बगदाद की उस जगह से सुरक्षित निकल कर लाना होता है जिसे ' हाइवे ऑफ़ डेथ ' कहा जाता है।

यह भी पढ़ें: चीन के अखाड़े में ये अमरीकी सुपरहीरो भी चित, दंगल हुई और धाकड़ 

फिल्म की कहानी इराक के मोसूल में चीन की एक तेल रिफायनरी की है जहां चैकी चेन एक प्राइवेट सिक्युरिटी कंट्रोलर होते हैं। तेल चुराने के लिए रिफायनरी पर हमला होता है और वहां काम करने वाले मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए अमरीकन मरीन के पूर्व सैनिक स्टेलॉन को बुलाया जाता है। इस फिल्म को स्कॉट वाग डायरेक्ट करेंगे, जिन्होंने तीन साल पहले ' नीड ऑफ़ स्पीड ' जैसी फिल्म बनाई थी। खबर है कि इस फिल्म को जैकी चेन प्रोड्यूस करेंगे और ये चीन की सबसे बड़े बजट की फिल्म होगी।

यह भी पढ़ें: आखिरी ठग की तलाश हुई खत्म, कटरीना कैफ का आमिर ख़ान ने किया Welcome 

हाल ही में सिल्वेस्टर स्टेलॉन ने ' द एक्सपेंडेबलस ' सीरीज को आगे जारी नहीं रखने का फैसला किया था और माना जा रहा है कि वो इस फिल्म के लिए योजना बना रहे थे।