Move to Jagran APP

सौ अभिनेत्रियों के अंतरंग फोटो चोरी

ऑनलाइन सेंधमारी की एक सनसनीखेज वारदात में हॉलीवुड की करीब सौ अभिनेत्रियों के अंतरंग फोटो हासिल कर उन्हें सार्वजनिक कर दिया गया है। इन्हें चार चैन नामक वेब फोरम पर जारी किया गया। यहां से कुछ फोटो ट्विटर पर पोस्ट किए गए जिन्हें ट्विटर ने ब्लॉक कर दिया। इन अभिनेत्रियों में जेनिफर लॉरेंस, विक्टोरिया जस्टिस, रिहाना, मैरी ए

By Edited By: Updated: Tue, 02 Sep 2014 09:46 AM (IST)

लंदन। ऑनलाइन सेंधमारी की एक सनसनीखेज वारदात में हॉलीवुड की करीब सौ अभिनेत्रियों के अंतरंग फोटो हासिल कर उन्हें सार्वजनिक कर दिया गया है। इन्हें चार चैन नामक वेब फोरम पर जारी किया गया। यहां से कुछ फोटो ट्विटर पर पोस्ट किए गए जिन्हें ट्विटर ने ब्लॉक कर दिया।

इन अभिनेत्रियों में जेनिफर लॉरेंस, विक्टोरिया जस्टिस, रिहाना, मैरी एलिजाबेथ विंस्टेड, केट अपटान क्रिस्टेन डंस्ट, हिलेरी डफ, जेनी मैककार्टी व किम करदाशियां भी शामिल हैं। अभिनेत्रियों के फोटो एपल के आइ क्लाउड स्टोरेज सिस्टम को हैक कर हासिल किए गए। हैकर ने दावा किया है कि उसके पास कुछ अभिनेत्रियों के वीडियो फुटेज भी हैं।

पीड़ित अभिनेत्रियों ने इस चोरी पर गहरी नाराजगी जताते हुए कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है। कुछ ने अपने न्यूड फोटो को नकली बताया है। ऑस्कर विजेता जेनिफर लॉरेंस के प्रवक्ता ने चोरी से फोटो हासिल किए जाने को निजता का घोर उल्लंघन करार देते हुए कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।

पढ़ें: प्यार को महत्व देती हैं जेनिफर

पढ़ें: जेनिफर का जलवा नहीं दिखेगा