पाकिस्तानी से लौटे ओम पुरी को ये बात लगती है गलत
ओम पुरी ने बताया कि जब शिवसेना ने ग़ुलाम अली का शो नहीं होने दिया, तो उस वक़्त वो पाकिस्तान में थे और उन्होंने इसका विरोध किया।
By ManojEdited By: Updated: Tue, 27 Sep 2016 02:04 PM (IST)
मुंबई। ओम पुरी पिछले दिनों पाकिस्तान में थे। पाकिस्तानी फ़िल्म 'एक्टर इन लॉ' की शूटिंग कर अब वो भारत लौट आये हैं और उन्हें लगता है कि जब दोनों मुल्कों के 95 प्रतिशत लोग सेक्युलर है तो इसी तबके को परेशानी क्यों उठानी पड़ती है?
एक बातचीत के दौरान ओम पुरी ने कहा "हालात ख़राब होने पर हर कोई मुसीबत झेलता है, फिर चाहे वो कोई कलाकार हो या कारोबारी। मुझे ये बात समझ में नहीं आती कि आखिर ये नफ़रत की हवा कहां से आती है? मैं तो जब भी पाकिस्तान गया मुझे वहां मोहब्बत और मेहमाननवाज़ी ही दिखाई दी। मेरा मानना है कि दोनों देशों में 95 फ़ीसद लोग सेक्यूलर हैं। सिर्फ पांच फ़ीसदी लोग ऐसे होंगे, जिन्हें आप कट्टरपंथी या दहशतग़र्द कह सकते हैं। उन्हीं की वजह से दोनों मुल्कों की बदनामी हो रही है।" ओम पुरी ने बताया कि जब शिवसेना ने ग़ुलाम अली का शो नहीं होने दिया, तो उस वक़्त वो पाकिस्तान में थे और उन्होंने इसका विरोध किया। ओम पुरी ने कहा कि अगर उन्हें दोबारा पाकिस्तान बुलाया जाएगा तो जरूर जाएंगे। आख़िरकार नहीं रहा गया सिद्धार्थ मल्होत्रा से, आलिया से नजदीकी के लिए किया ये काम! अपनी पाकिस्तानी फिल्म के बारे में ओम पुरी बताते हैं कि फिल्म 'एक्टर इन लॉ' पाकिस्तानी फ़िल्म के लिहाज़ से काफ़ी बड़े बजट की फ़िल्म है। शूटिंग के दौरान वहां काम करने का उनका अनुभव भी काफी अच्छा रहा है।